हाथरस में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हनुमान गली में गल्ला व्यापारी कोमल प्रसाद अग्रवाल के घर पर दिनदहाड़े ताला तोड़कर बदमाश करीब 18 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के वक्त परिवार मथुरा के कस्बा राया में शादी समारोह में गया हुआ था।
.
ताले टूटे, सामान अस्त-व्यस्त शाम को जब परिवार घर लौटा, तो ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। यह देख कोमल प्रसाद और उनके परिवार के होश उड़ गए। अलमारी के ताले भी तोड़े गए थे, जिसमें रखे सारे जेवरात गायब मिले।
पुलिस ने मौके पर की जांच घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कोमल प्रसाद के अनुसार, चोरी गए जेवरातों की कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपए है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास किया।
इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत है। व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।