रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर सीट से चिराग पासवान आज करेंगे नामांकन, पशुपति कुमार पारस पर टिकी निगाहें
हाइलाइट्स
चिराग पासवान आज हाजीपुर सीट से करेंगे नामांकन. नामांकन के लिए पशुपति कुमार पारस को भी निमंत्रण. डिप्टी CM सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा होंगे शामिल.
पटना. हाजीपुर संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज नामांकन करेंगे. नामांकन में डिप्टी CM सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे. नॉमिनेशन में शामिल होने के लिए लोजपा(आर) की ओर से हाजीपुर से वर्तमान सांसद और चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस को भी निमंत्रण दिया गया है. लेकिन, वह शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर अभी भी सस्पेंस है.
दरअसल हाजीपुर लोकसभा सीट को दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि कहा जाता है. इस सीट से उनके पिता रामविलास पासवान चुनाव लड़ा करते थे और यहां से उन्होंने जीत का रिकॉर्ड भी बनाया था. इसके बाद यह पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि चिराग पासवान लगातार दो बार जमुई से सांसद बन चुके हैं. वर्ष 2019 में हाजीपुर सीट से चिराग के चाचा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत प्राप्त की थी.
हालांकि, उस समय पार्टी और परिवार एकजुट था. लेकिन, रामविलास के निधन के बाद पशुपति पारस ने चिराग से संबंध तोड़ लिए और पार्टी को भी दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया था. लेकिन, बदले राजनीतिक हालात में एक बार फिर दोनों ही गुट एनडीए का हिस्सा हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि चिराग के नामांकन में उनके चाचा और हाजीपुर के वर्तमान सांसद पशुपति पारस शामिल होते हैं या नहीं.
यहां यह भी बता दें कि चिराग पासवान के नामांकन के बाद एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह जनसभा हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय में होगी. इस जनसभा में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. चिराग के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित बिहार NDA के तमाम बड़े नेता हाजीपुर पहुंच चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pashupati Kumar Paras
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 08:44 IST