साना: लेबनान के हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत ने पूरे मिडिल ईस्ट को हिलाकर रख दिया है। ईरान हिजबुल्लाह चीफ की मौत से नाराज है। वहीं अब यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल की टेंशन बढ़ा दी है। यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार को हसन नसरल्लाह की मौत को इजरायल की ओर से की गई हत्या बताते हुए कड़ी निंदा की। हिजबुल्लाह का समर्थन करने के लिए उसने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है। हूती जहां बदला लेने की बात कर रहे हैं तो यमन में कई लोग नसरल्लाह की मौत पर खुशी जता रहे हैं।
हूती सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल ने नसरल्लाह को एक ‘महान मुजाहिद’ बताया। हूती सरकार ने भी हसन नसरल्लाह की मौत की निंदा करते हुए इजरायल और अमेरिका को सजा देने की बात कही। हूती समर्थकों ने हिजबुल्लाह के समर्थन के लिए इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिजबुल्लाह की तरह हूती विद्रोहियों को भी ईरान का समर्थन मिला है। हूतियों को प्रतिरोध की धुरी कहा जाता है। लंबे समय से वह हिजबुल्लाह का समर्थक रहा है। कथित तौर पर हूती विद्रोहियों को यमन और उसके बाहर हिजबुल्लाह ने ट्रेनिंग दी है।
नसरल्लाह की मौत का जश्न
यमन में एक गुट जो हूती विद्रोहियों को पसंद नहीं करता उसने नसरल्लाह के मौत का जश्न मनाया है। जश्न मनाने वाले लोगों का कहना है कि हिजबुल्लाह ने हूती विद्रोहियों को समर्थन दिया, जिसके परिणामस्वरूप हजारों यमनी लोगों की मौत हुई और लाखों विस्थापित हुए। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक यमनी पत्रकार मोहम्मद अल-धाबयानी ने नसरल्लाह का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह सीरिया में 10 लाख और यमन में 5 लाख लोगों की मौत का जिम्मेदार था।
इजरायली जहाजों को निशाना बना रहे हूती
उन्होंने कहा, ‘अगर हिजबुल्लाह यमन में न आता और हूतियों को ट्रेनिंग, हथियार, मीडिया और राजनीतिक समर्थन न देता तो वह इतना ताकतवर न हो पाता जितना आज है। हम इस अपराधी (हसन नसरल्लाह) की मौत का जश्न मनाते हैं, क्योंकि उसके हाथ हमारे खून से रंगे हैं और उसने हमें विस्थापित कर दिया।’ पिछले साल शुरू हुए इजरायल और हमास के युद्ध के बाद से हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ एक्शन शुरू किया था। हूती विद्रोहियों ने चेतावनी दी थी कि जब तक युद्ध नहीं रुकता वह इजरायली जहाजों को लाल सागर में निशाना बनाएंगे। हूतियों ने तब से कई जहाजों पर हमला किया है।