‘हर 15 मिनट में देश में…’, मल्लिकार्जुन खरगे का ‘संविधान हत्या दिवस’ पर करारा जवाब, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
/
/
/
‘हर 15 मिनट में देश में…’, मल्लिकार्जुन खरगे का ‘संविधान हत्या दिवस’ पर करारा जवाब, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
हाइलाइट्स
केंद्र सरकार ने हर साल देश में संविधान हत्या दिवस मनाने का ऐलान किया.गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई.देश में इमरजेंसी को याद करने के लिए हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का ऐलान क्या किया, इसे लेकर राजनीति भी खूब होने लगी. कांग्रेस की तरफ से इसपर तुरंत जवाब आया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीते 10 सालों में केंद्र सरकार ने हर दिन ‘संविधान हत्या दिवस’ की तरह ही तो मनाया है. हर गरीब व वंचित तबके से आपने हर पल आत्मसम्मान को छीन लिया है. खरगे ने कहा, ‘जब एमपी में बीजेपी नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं या जब यूपी के हाथरस की दलित बेटी का पुलिस जबरन अंतिम संस्कार करती है तो वो संविधान की हत्या नहीं है तो फिर और क्या है?’
कांग्रेस चीफ ने आगे कहा कि हर 15 मिनट में देश के अंदर दलितों के खिलाफ एक बड़ा अपराध होता है. साथ ही हर दिन छह दलित महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है. ये संविधान की हत्या नहीं तो और किस श्रेणी में आएगा. मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्पसंख्यकों पर गैरकानूनी तरीके से बुलडोजर चलता है जिसके चलते दो साल में ही डेढ़ लाख घरों को तोड़कर 7.38 लाख लोगों को बेघर कर दिया जाता है, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?
यह भी पढ़ें:- आपने LG को क्यों नहीं बताया ऐसा नहीं कर सकते… सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर झाड़, क्या है मामला?
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से शुक्रवार दोपहर को एक के बाद एक एक्स पर पोस्ट के माध्यम से यह बताया गया था कि गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर देश में हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का ऐलान किया है. इस निर्णय का मकसद साल 1975 में इसी दिन देश में लगाई गई इमरजेंसी को याद करना है. खुद पीएम मोदी की तरफ से इस पोस्ट को रीट्वीट किया गया था. बाद में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों की तरफ से इसे लेकर पोस्ट किया गया.
Tags: Amit shah, Mallikarjun kharge, Political news
FIRST PUBLISHED :
July 12, 2024, 23:09 IST