नई दिल्ली (Haryana TET 2024 Exam Date). हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 शेड्यूल जारी हो चुका है. हरियाणा टीईटी परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे युवा इसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम चेक करके अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. पिछले सालों के पेपर से प्रैक्टिस करने पर आपको सिलेबस के साथ ही इस बात का भी अंदाजा हो जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. HBSE HTET 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी. एचटीईटी 2024 परीक्षा हो जाने के कुछ दिनों बाद ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर उसकी आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
BSEH HTET 2024 Exam Date and Time: एचटीईटी परीक्षा कितने बजे होगी?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने एचटीईटी 2024 परीक्षा शेड्यूल जारी किया है. उनके मुताबिक, एचटीईटी लेवल 3 परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगी. वहीं, 8 दिसंबर को एचटीईटी लेवल 2 परीक्षा पहली शिफ्ट में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. एचटीईटी लेवल 1 परीक्षा सेकंड शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसकी डिटेल्स एचटीईटी 2024 एडमिट कार्ड में मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें- सितंबर में सरकारी नौकरी की भरमार, 50 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्ती
Paper Leak News: पेपर लीक होने की बड़ी तैयारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने मीडिया को बताया कि एचटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर शुरू कर दी जाएगी. हरियाणा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में पेपर लीक व नकल जैसी घटनाएं रोकने के लिए सिक्योरिटी सिस्टम को काफी मजबूत रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फान्यूमेरिक जैसे फॉर्मूले अपनाए जाएंगे.
कोई भी अभ्यर्थी अगर किसी विशेष स्तर की परीक्षा के लिए एक से ज्यादा आवेदन करेगा तो उसका एप्लिकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. पिछले साल 2,29,223 अभ्यर्थियों ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें- कहां और कैसे जारी होगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट
Tags: Haryana news, Teacher Eligibility Test, Teacher job
FIRST PUBLISHED :
September 10, 2024, 11:11 IST