हरियाणाः बिजली चोरी पकड़ने गई थी टीम, जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दूसरे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई
Last Updated:
Haryana Electricity Theft: हरियाणा में बिजली विभाग की टीम पर हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बिजली चोरी पकड़ने गई टीमों पर अक्सर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला चरखी दादरी का है.
चरखी दादरी. हरियाणा चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम से मारपीट की गई है. यहां पर महिला सहित उसके बेटे ने डंडों से बिजली टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में जहां निगम के जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उधर, झोझू कलां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हमले का विडियो भी सामने आया है.
दरअसल, बिजली निगम की टीम चोरी पकड़ने के लिए गांव मोड़ी की एक कालोनी में पहुंची थी. यहां प एक घर में बिजली चोरी की जा रही थी. बिजली टीम जब चोरी की वीडियो बना रही थी तो महिला सहित उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया.
हमले में जेई मिनय कुमार घायल हो गया और दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. टीम ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई और घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अस्पताल में भर्ती जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम की ओर से उन्हें गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में मीटर फॉल्ट और बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की थी. इसके लिए वे अपनी टीम के साथ गांव मोड़ी में डोर-टू-डोर सूचना दे रहे थे. इसी दौरान मौड़ी में मीटरों की जांच करने के दौरान बिजली चोरी मिली. टीम जब चोरी की वीडियो बना रही थी तो एक महिला ने अपने बेटे के साथ डंडों से हमला कर दिया. हमले की वीडियो भी सामने आया है कि महिला डंडों से हमला कर रही है. फिलहाल झोझू कलां थाना पुलिस को घायल के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
January 14, 2025, 06:25 IST