हिसार. हरियाणा के हिसार के हांसी में प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाले जोड़े की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. आशंका है कि ऑनर किलिंग (Honor Killing) के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. सोमवार सुबह नौ बजे की यह घटना है और पार्क में यह जोड़ा बैठा हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और परिजनों की जानकारी जुटाई है.
दरअसल, सोमवार सुबह हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में प्रेमी जोड़ा बैठा था. तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां बरसा दी. साढ़े 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने 7 राउंड फायर दोनों पर किए और फिर दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़का हिसार जिले के के गांव बड़ाला के रहने वाले तेजवीर ने हांसी के गांव सुल्तानपुर की मीना से शादी की थी. दोनों ने दो महीने पहले ही मैरिज की थी. तेजवीर नोएडा के एक कंपनी में नौकरी करता था.
उधर, घटना को अंजाम देने के बाद युवक बाइक पर फरार हो गए और आसपास के लोगों ने पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन अब तक खाली हाथ है. उधर, सुबह के समय पार्क में घुमने आए लोगों में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल की बारिकी से जांच की. पार्क में शवों के पास से गोलियों के 7 खोल बरामद हुए हैं. अभी पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और शवों को नागरिक अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने हत्याकांड के बाद पार्क को खाली करवा लिया है और पार्क को चारों तरफ से बंद कर दिया है. वहीं पार्क के मुख्य गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
कोमल बनी ‘कठोर’, भाई और मां का किया कत्ल, 7 मिनट बाद घर से निकला युवक कौन था?
क्या कहती है पुलिस
आसपास लोगों की काफी भीड़ शवों को देखने के लिए एकत्रित हो गई जिसे पुलिस ने हटा दिया और शवों को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि दो लोगों की हत्या की गई है. पुलिस प्रेम विवाह के एंगल से भी जांच कर रही है. लड़के के घरवालों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. डीएसपी ने बताया कि परिवार वालों को बताया गया है और अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. डीएसपी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि दोनों शादीशुदा है. लेकिन परिवार ही इसकी पुष्टि करेगा.
Tags: Government of Haryana, Haryana News Today, Haryana police, Hisar news, Honor killing
FIRST PUBLISHED :
June 24, 2024, 12:54 IST