सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के फेज-5 में एक ही भवन की तीसरी मंजिल पर चल रही दो फैक्टरियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. बर्तन बनाने की फैक्टरी में लगी आग ने दूसरी फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियो ने मशक्कत से आग को शांत किया. आग लगते ही सभी श्रमिकों को निकाल दिया गया था. सोनीपत के अलावा नरेला, झज्जर, पानीपत और रोहतक से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के कुडली औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 53 फेज-5 के प्लाट नंबर 51 स्थित तीन मंजिला फैक्टरी के अलग-अलग फ्लोर पर कंपनियां चल रही हैं. इनमें पीएनबी बर्तन कंपनी व जेएसजी भी शामिल हैं. बुधवार देर शाम करीब सात बजे अज्ञात कारणों के चलते बर्तन फैक्टरी में आग लग गई. आग से फैक्टरी में रोलिंग मशीन के साथ-साथ बर्तन भी जल गए. कंपनी बर्तनों को एक्सपोर्ट करती हैं. आग की लपटें उठने लगीं. फैक्टरी की तीनों मंजिल पर काम कर रहे श्रमिकों को तुरंत बाहर निकाला गया. श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई.
सुरक्षा कर्मी ने आग लगने की सूचना मालिकों को दी. बताया गया है कि फैक्टरी को राजीव ने किराए पर ले रखा है. इसके बाद राई, कुंडली, नरेला, दिल्ली, गोहाना और सोनीपत, झज्जर व पानीपत से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग तीसरी मंजिल में लगी होने के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ा. दमकल विभाग की टीम को क्रेन व सीढ़ी की मदद से ऊपर जाकर आग पर काबू पाने को मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. आग के बाद आसमान में धुएं का भयंकर गुबार उठा और लोग आसमान में दिख रहे धुएं के चलते कंपनी की तरफ दौड़ पड़े. मौके पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा तो पुलिस ने उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद से औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.
Tags: Factory Fire, Factory Fire Live Video, Haryana news live, Sonipat crime news, Sonipat news, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED :
May 31, 2024, 06:12 IST