/
/
/
Viral Wedding: हेलीकॉप्टर में फैशन डिजाइनर दुल्हनियां को ले उड़ा दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी भीड़, हर किसी की जुबान पर शादी के चर्चे
Viral Wedding: हेलीकॉप्टर में फैशन डिजाइनर दुल्हनियां को ले उड़ा दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी भीड़, हर किसी की जुबान पर शादी के चर्चे
यमुनानगर. शादी को खास और आजीवन याद रखने के लिए लोग कुछ ऐसा करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है. हरियाणा के यमुनानगर के भम्भोली गांव में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा. जैसे ही गांव में हेलीकॉप्टर उतरने लगा तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उमड़ पड़े. बाद में शाम के वक्त दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर में चला भी गया। लेकिन अभी भी उस गांव और हेलीकॉप्टर की बातें हो रही है.
दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर में भंबौली में पुलिस जवान की बेटी की शादी थी. दूल्हे का नाम शिव शक्ति राणा था जो कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के गांव सुडपुर का रहने वाला है. शिव इटली में बतौर इंजीनियर काम करता है और कई साल से इटली में ही रह रहा है. उसकी शादी भम्भोली में पुलिस जवान की बेटी से हुई. दुल्हन पेशे से फैशन डिजाइनर है.
हरियाणा की शादी की खासी चर्चा.
दोनों की शादी हुई और फिर दूल्हा-दुल्हन उड़ खटौले में चले गए. जिले में अब लोगे सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खूब चर्चा कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर के अलावा, दूल्हा डोली के लिए जैगुआर कर भी लेकर आया. लोगों ने जैगुआर कार और हेलीकॉप्टर की वीडियो भी बनाई और ये वीडियो खूब वायरल भी हो रही हैं.
Tags: Himachal pradesh, Rohit Sharma Wedding Ring, Unique wedding, Wedding Ceremony, Wedding story
FIRST PUBLISHED :
December 10, 2024, 15:32 IST