Ganga Dussehra: हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, 15 लाख से अधिक ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, शहर में लगा कई घंटों का जाम
/
/
/
Ganga Dussehra: हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, 15 लाख से अधिक ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, शहर में लगा कई घंटों का जाम
Ganga Dussehra: हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, 15 लाख से अधिक ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, शहर में लगा कई घंटों का जाम
हरिद्वार. गंगा दशहरा के पावन स्नान पर्व के मौके पर रविवार को हरिद्वार में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान पर्व के लिए हरिद्वार के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी. स्नान के लिए देश भर से श्रद्धालु शनिवार देर शाम से ही हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे. रविवार तड़के से ही मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा.
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. पद्मविभूषण रामानंदाचार्य जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी कनखल के गंगा घाट पर गंगा स्नान किया. पुलिस ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर करीब 15 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई.
पुराणों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा देवलोक से पृथ्वीलोक पर आई थी. कहा जाता है कि जब गंगा धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के खास ग्रह योग बने थे, इसीलिए गंगा दशहरा पर्व को दस तरह के पाप हरने वाला पर्व भी माना जाता है.
गंगा दशहरा पर्व पर उमड़ी भारी भीड़ की वज़ह से जगह-जगह भारी जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में कई घंटों का समय लगा. हरिद्वार के व्यवसायी यू सी जैन ने बताया कि घर से अपने संस्थान तक का करीब दो किलोमीटर का रास्ता तय करने मे उन्हें तीन घंटे लग गए. स्नान पर्व पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया था और भारी यातायात को देखते हुए मार्ग परिवर्तन योजना को भी लागू किया गया है. मेला अवधि के दौरान भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर शनिवार से ही रोक लगा दी गई थी.
Tags: Ganga river, Ganga Snan
FIRST PUBLISHED :
June 16, 2024, 23:37 IST