हरदोई जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक वीडियो में ससुर, पति और देवर एक महिला को साड़ी से गर्दन फंसाकर बेरहमी से घसीटते हुए दिख रहे हैं। यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर गांव की बताई जा रही है।
.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला को उसके ससुराल में अक्सर पिटाई और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था। भयभीत होकर उसने किसी अन्य व्यक्ति के घर में शरण ली थी। जब यह बात ससुराल पक्ष को पता चली, तो उन्होंने महिला को जबरन घर से बाहर खींचकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बना लिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि बिलग्राम कोतवाली पुलिस को तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। अब तक आरोपी पति को हिरासत में लिया जा चुका है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच के लिए स्थानीय थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। महिला को सुरक्षा प्रदान करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
महिला की पिटाई का वीडियो सामने आया है।