दुनिया के लिए खतरा है ईरान, उसे हम छोड़ेंगे नहीं… हिजबुल्लाह जंग पर न्यूज18 से क्या बोले इजरायली एंबेसडर अजार
/
/
/
दुनिया के लिए खतरा है ईरान, उसे हम छोड़ेंगे नहीं… हिजबुल्लाह जंग पर न्यूज18 से क्या बोले इजरायली एंबेसडर अजार
हाइलाइट्स
इजरायल ने ईरान को हमले के लिए करारा जवाब देने की बात कही.ईरान ने 200 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दागे हैं.राजदूत ने हिजबुल्लाह और हमास पर भी अहम अपडेट दिया.
नई दिल्ली. ईरान के बढ़ते युद्ध के खतरे के बीच भारत में इजरायल के राजदूत ने न्यूज18 हिन्दी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि वो एक साथ ईरान, लेबनान और हिजबुल्लाह से जंग लड़ रहे हैं. इजरायल पलटवार करके ही मानेगा. राजदूत ने ईरान को दुनिया के लिए खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें इजरायल पर मिसाइल हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी.
राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि हमास और हिजबल्लाह के पास सिर्फ टनल ही नहीं हैं. उनके पास टैंक हैं, एंटी टैंक मिसाइल हैं. ईरान से ये सब चीजें उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं. हिजबुल्लाह को बिलयन डालर की मदद ईरान से मिल रही है. ये रकम उनके देश की मदद के लिए नहीं बल्कि हमारे खातमे के लिए इस्तेमाल हो रही है. ईरान अपने रिसोर्स का इस्तेमाल इजरायल को खत्म करने क लिए कर रहा है. ईरान की तरफ से हमपर बिना मतलब के अटैक किया गया.
तेहरान में लगी क्लॉक…
ईरान के राजदूत ने कहा कि ईरान इस रीजन का बादशाह बनना चाहता है. उसकी मंशा फिलहाल यहां का लीडर बनने की है. वो गलत तरीके से इसे कर रहा है, जो यूएन के चार्टर के खिलाफ है. ईरान दुनिया का एकमात्र देश है जो पब्लिकली ये ऐलान करता है कि उसे दूसरे देश का खात्मा करना है. उनके पास तेहरान में एक क्लॉक भी है, जो काउंटडाउन दिखाती है कि कब तक इजरायल का खात्मा करना है.
हमारे पास आत्मरक्षा का अधिकार
इजरायली राजदूत ने कहा कि हिमास और हिजबुल्लाह ने बिना किसी उकसावे के हमपर अटैक किया. हमें बचाव का अधिकार है. वर्ल्ड वार के बाद से इस तरह का क्राइम नहीं देखा गया था. किसी भी अन्य युद्ध के मुकाबले गाजा में सबसे कम कैजुएल्टी हुई है. अगर आप हमारी जगह होते तो क्या आप 11 महीने तक चुप चाप बैठे रहते. हम अपने लोगों को गाजा में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. हम लेबनान में इसलिए नहीं घुसे क्योंकि हमें उनपर अटैक करना है. हिजबुल्लाह हमारे बार्डर पर खतरा बन गया था. उसने टर्नल बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट किया. उन्होंने बिना उकसावे के इजरायल पर हमला किया. हमें उनके खिलाफ आत्मरक्षा में कदम उठाना ही होगा.
Tags: Iran news, Israel News, Middle east, World news
FIRST PUBLISHED :
October 3, 2024, 14:49 IST