‘हमारे पास भी रिपोर्ट है…’ तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद में घी सप्लायर कंपनी भी आई सामने, क्या है उसका दावा, आप भी जान लें
/
/
/
‘हमारे पास भी रिपोर्ट है…’ तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद में घी सप्लायर कंपनी भी आई सामने, क्या है उसका दावा, आप भी जान लें
‘हमारे पास भी रिपोर्ट है…’ तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद में घी सप्लायर कंपनी भी आई सामने, क्या है उसका दावा, आप भी जान लें
नई दिल्ली/हैदराबाद: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति प्रसादम यानी लड्डू को लेकर आई रिपोर्ट पर बवाल मचा हुआ है. कल रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रसादम बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी में गोमांस की चर्बी और मछली के तेल उपयोग किया गया. प्रयोगशाला रिपोर्टों ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. बता दें कि एक दिन पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआरसीपी सरकार पर पवित्र लड्डू बनाने के लिए जानवरों के चर्बी से इस्तेमाल का आरोप लगाया था. अब इस मामले में उस कंपनी का जवाब आया है, तिरुपति मंदिर को घी उपलब्ध कराती है.
News 18 ने तिरुपति मंदिर को घी उपलब्ध कराने वाली कंपनी से बात की है. कंपनी ने News 18 से कहा ‘सारी जानकारी गलत है हम केवल दूध का ठोस उपयोग कर रहे हैं… यह पूरी तरह से 100 प्रतिशत गाय का दूध है. कोई भी कुछ भी कह सकता है इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच हो जाता है. कोई भी कोई भी रिपोर्ट गढ़ सकता है इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच हो जाता है.’
हमारे पास सभी रिपोर्ट
कंपनी ने आगे कहा ‘हमारे पास सभी आवश्यक लैब रिपोर्ट हैं. रिपोर्ट कोई भी बना सकता है. मैं आपके टीवी चैनल के खिलाफ भी रिपोर्ट बना सकता हूं. हमारे पास NABL लैब रिपोर्ट है. यह सब अफवाह है. कोई मेरी कंपनी को ट्रैक करने वाला कौन होता है. कोई भी किसी के खिलाफ आरोप लगा सकता है, इसका सबूत क्या है. हमारे पास सभी रिपोर्ट हैं.’
‘जब तक हिंदू एकजुट नहीं होंगे…’
तिरुपति प्रसादम मुद्दे पर राजनीतिक उथल-पुथल में BJP भी शामिल हो गई है. BJP ने कहा है कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को “अपवित्र” किया गया है. पार्टी प्रवक्ता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को “कारावास में डाला जाना चाहिए”. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ‘लैब टेस्ट रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू बनाने में गोमांस की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया गया है. हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जेल में डाला जाना चाहिए. जब तक हिंदू एकजुट नहीं होंगे, उन्हें ‘धर्मनिरपेक्षता’ के नाम पर इस तरह का अपमान सहना पड़ेगा.’
Tags: Andhra paradesh, Tirupati balaji
FIRST PUBLISHED :
September 20, 2024, 11:02 IST