होमन्यूज़इंडिया‘हमारे दिल में अमेठी’, नामांकन के बाद केएल शर्मा बोले- आदेश का पालन कर रहा हूं
‘हमारे दिल में अमेठी’, नामांकन के बाद केएल शर्मा बोले- आदेश का पालन कर रहा हूं
Kishori Lal Sharma Filed Nomination: अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. इस सीट से मौजूदा सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईऱानी हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 03 May 2024 01:27 PM (IST)
अमेठी से केएल शर्मा ने भरा नामांकन ( Image Source :PTI )
Kishori Lal Sharma Filed Nomination: अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार (3 मई, 2024) को नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि दिल में अमेठी है. हम 40 साल से यहां लगे हुए हैं और मैं आदेश का पालन कर रहा हूं.
अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईऱानी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में अमेठी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभालते रहे हैं. केएल शर्मा पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं और पूर्व पीएम राजीव गांधी के करीबी थे, वो उन्हीं के साथ पहली बार अमेठी आए और तब से यहीं के होकर रह गए.
ये ही कारण है कि प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वो अमेठी की गली-गली के बारे में वो जानते हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि लोग हमारा साथ देंगे और हमारी जीत होगी.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”किशोरी लाल शर्मा से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है”
उन्होंने कहा, ”आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा.” वहीं केएल शर्मा ने अमेठी से टिकट मिलने को लेकर खुशी जताई.
Published at : 03 May 2024 01:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘हमारे दिल में अमेठी’, नामांकन के बाद केएल शर्मा बोले- आदेश का पालन कर रहा हूं
‘अब न ओपिनयन पोल की जरूरत और न एग्जिट पोल की’, PM मोदी ने बता दिया कांग्रेस का रिजल्ट
नीट यूजी की तैयारी करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
क्या गर्मियों की धूप से भी मिलता है विटामिन डी, अगर हां तो किस वक्त की धूप सबसे बेहतर?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर, स्वतंत्र पत्रकारJournalist