हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियास्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी रच देंगे इतिहास, जानें किस मामले में मनमोहन सिंह को छोड़ेंगे पीछे
PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर 10 बार झंडा फहराया है, जबकि इस बार झंडा फहराकर पीएम मोदी उनसे आगे निकल जाएंगे.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 14 Aug 2024 12:24 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर झंडा लहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाने जा रहे रिकॉर्ड
PM Modi: 15 अगस्त को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. जहां हर घर पर तिरंगा नजर आ रहा है वहीं सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है. स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक गौरव का पल है. इस बीच जहां भारत का हर नागरिक इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह में डूबा है वहीं इस बार ये दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी बेहद खास होने वाला है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम इस बार एक खास उपलब्धि जुड़ने जा रही है और वो रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 15 अगस्त को लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराएंगे. झंडा फहराने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि मनमोहन सिंह के नाम लाल किले से 10 बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड है.
किसके नाम है सबसे ज्यादा झंडा फहराने का रिकॉर्ड?
लाल किले से झंडा फहराने का सबसे ज्यादा बार रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 17 बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. अहम ये है कि 1947 से 1963 तक जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री रहे थे.
इंदिरा गांधी ने कितनी बार फहराया झंडा?
पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 16 बार झंडा फहराया. 1966 से 1976 और 1980 से 1984 तक इंदिरा गांधी देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन थीं.
कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम?
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन हजार से अधिक यातायात पुलिस, 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एआई-आधारित चेहरे पहचानने वाले 700 कैमरे दिल्ली की सुरक्षा को मजबूती दे रहे हैं. वहीं राजधानी के अति संवेदनशील इलाकों में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और पैनी नजर रखी जा रही है.
Published at : 14 Aug 2024 12:21 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ईरान ने दे दी इजरायल को जंग की वॉर्निंग, कहा- ‘अगर हमास के साथ…’
‘विनेश फोगाट को साजिश के तहत पदक से वंचित किया गया’, अंबाला में संजय सिंह ने साधा निशाना
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के एक गुट ने खत्म की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ऐलान
‘ना कजरे की धार’ से रातोंरात मशहूर हुई थीं एक्ट्रेस, अब दिखती है पहले से भी ज्यादा जवान, देखें फोटोज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य