Sansad LIVE: संसद का मानसून सत्र काफी सनसनीखेज रहा है. संसद परिसर में धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ, बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है. कांग्रेस भी पुलिस के पास पहुंची है.
Sansad: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है और अभी भी कुछ बड़े काम होने बाकी हैं. सरकार देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था तय करने वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन के लिए औपचारिक प्रस्ताव पेश कर सकती है. इस समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े नाम शामिल होंगे, जो अगले साल के बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी. इस बीच, डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी रहने की उम्मीद है और कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू कर सकती है.
,
एक देश एक चुनाव विधेयक पर JPC का औपचारिक गठन आज किया जाएगा और सरकार इस संबंध में प्रस्ताव पेश करेगी. इस समिति में भाजपा के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस की प्रियंका गांधी जैसे दिग्गज शामिल होंगे. राज्यसभा के दस सदस्य भी इस विचार-विमर्श में शामिल होंगे. उम्मीद है कि समिति साल 2025 के बजट सत्र के अंतिम सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी.
,
वहीं डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद जारी है और इस पर और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. डॉ. अंबेडकर के पोते और वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा है कि शाह की टिप्पणी भाजपा की ‘वही पुरानी मानसिकता’ दिखाती है. कांग्रेस शाह के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर रही है और उनके इस्तीफे और माफी की मांग कर रही है. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर गृह मंत्री डॉ. अंबेडकर का सम्मान करते हैं तो आधी रात तक उन्हें बर्खास्त कर दें. सत्र के आखिरी दो दिन दो मुद्दों पर हावी रहने की उम्मीद है, ‘एक देश, एक चुनाव’ योजना और अमित शाह अंबेडकर टिप्पणी विवाद.
December 19, 2024, 23:20 (IST)
Sansad LIVE: स्पीकर का बड़ा आदेश, एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद के किसी भी गेट पर विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ शुक्रवार 20 दिसंबर को व्यापक पैमाने पर विरोध करने का फैसला किया है.
December 19, 2024, 17:21 (IST)
Sansad LIVE: हम सोच रहे थे राहुल और खरगे कुकृत्य के लिए क्षमा मांगेंगे- शिवराज चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने संसद में हुई कथित धक्का-मुक्की की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हम सोच रहे थे कि वो संसद में किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे, लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी. मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की?
December 19, 2024, 17:17 (IST)
Sansad LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ इतनी धाराओं में शिकायत
संसद में धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी ने के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
धारा 109 हत्या का प्रयास के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
धरा 115 स्वेच्छा से चोट पहुंचाना.
धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना.
धारा 125 दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का काम.
धारा 131 आपराधिक बल का प्रयोग.
धारा 351 आपराधिक धमकी देने का मामला.
December 19, 2024, 17:04 (IST)
Sansad LIVE: राहुल गांधी की डिमांड- सीसीटीवी फुटेज हो जारी
संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वो फौरन सीसीटीवी फुटेज जारी कर दें. सारा सच सामने आ जाएगा. सबको सच का पता चल जाएगा.
December 19, 2024, 17:01 (IST)
Sansad LIVE: संसद में कैसे फटा बीजेपी एमपी का माथा? राहुल गांधी बोले- मैं तो…
संसद में बीजेपी नेता प्रताप सारंगी का सिर कैसे फटा? भाजपा एमपी मुकेश राजपूत कैसे घायल हो गए? राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘हम अंबेडकर जी की मूर्ती की तरफ से संसद की तरफ जा रहे थे. वहां बीजेपी के सांसद हमें रोक रहे थे.’
December 19, 2024, 16:53 (IST)
Sansad LIVE: मुझे उनलोगों ने धक्का दिया और मैं बैठ गया- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग आज शांति से एक लाइन में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे. पता नहीं उनको क्या हुआ और उन्होंने मकर द्वार पर रोक दिया. हमारे महिला सांसद भी शांतिपूर्वक आ रही थीं. मुझे उनलोगों ने धक्का दिया और मैं बैठ गया. खरगे ने आगे कहा कि उनपर ही धक्का देने का आरोप लगाया गया.
December 19, 2024, 16:48 (IST)
Sansad LIVE: कांग्रेस बोली- बीजेपी ने हमेशा अंबेडकर-नेहरू का अपमान किया
संसद लाइव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. खरगे ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने बार-बार अंबेडकर और नेहरू का अपमान किया है. उन्होंने कह कि अमित शाह ने बिना तथ्यों के बात कर रहे हैं.
December 19, 2024, 16:44 (IST)
Sansad LIVE: डॉक्टर बोले- प्रताप सारंगी का बहुत खून बहा, टांके लगाने पड़े
संसद लाइव: संसद परिसर में धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुप्रींटेंडेंट डॉक्टर अजय शुक्ल ने बताया कि सुबह 11 बजे प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल लाया गया था. प्रताप सारंगी को काफी खून बहा है. बार-बार उनकी पट्टी बदलनी पड़ी है. उनको टांके भी लगाने पड़े हैं. उन्हें दवाइयां दी गई हैं. दूसरी तरफ, मुकेश राजपूत का बीपी बढ़ा हुाआ है.
December 19, 2024, 16:22 (IST)
Sansad LIVE: हमारे दो सांसद घायल हुए हैं, धारा 109 के तहत कार्रवाई हो- अनुराग ठाकुर
संसद लाइव: संसद में बीजेपी सांसदों के साथ ही धक्का-मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज पुलिस में दी गई शिकायत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह कानून के तहत कार्रवाई करे. हमारे दो सांसदों को घायल किया है. हमने पुलिस को इस बाबत सबूत दिए हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस से धारा 109 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. धारा 109 में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज होता है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुरक्षाबलों ने राहुल गांधी से आग्रह किया था, पर राहुल गांधी ने जहां NDA के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके बीच से जाने की बात कही. इस घटना में हमारे दो सांसद को चोट लगी है.
December 19, 2024, 16:16 (IST)
Sansad LIVE: BJP ने शिकायत में क्या कहा?
बीजेपी ने संसद में अपने सांसदों के खिलाफ हुई कथित धक्का-मुक्की के मामले को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के का मामला दर्ज करने की मांग की है.
December 19, 2024, 16:06 (IST)
Sansad LIVE: कांग्रेस भी पहुंची थाने, लगाया यह आरोप
संसद लाइव: संसद में बीजेपी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिसमें कुछ सदस्य घायल हो गए हैं. बीजेपी ने संसद मार्ग थाने जाकर इसकी शिकायत दी है. दूसरी तरफ, अब कांग्रेस भी थाने पहुंच गई है. कांग्रेस का आरोप है कि मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, जिसमें उन्हें शारीरिक कष्ट हुआ है.
December 19, 2024, 14:28 (IST)
Sansad LIVE: राज्यसभा आज दिनभर के लिए स्थगित
संसद लाइव: राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे फिर से शुरू हुई. राज्यसभा में भी लोकसभा परिसर में हुई धक्का मुक्की को लेकर हंगामा हुआ. इस दौरान कई जेपी नड्डा से लेकर किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर हमला बोला. हंगामा को देखते हुए राज्यसभा को आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
December 19, 2024, 14:06 (IST)
Sansad LIVE: लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
संसद लाइव: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर से शुरू हुई लेकिन चल नहीं पाई. सुबह भी लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से नहीं चल पाई. अब लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसबा में भी खूब हंगामा हो रहा है.
December 19, 2024, 13:48 (IST)
Sansad LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर
संसद लाइव: संसद में धक्का-मुक्की का मामला अब थाना पहुंच चुका है. बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हिमांग जोशी राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने FIR दर्ज कराने पहुंचे हैं. संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में BJP के दो सांसद के घायल होने का दावा किया गया है. दोनों घायल सांसदों को RML अस्पताल में भर्ती कराया गाया है. BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को ICU में भर्ती कराया गया है.
December 19, 2024, 13:06 (IST)
Sansad LIVE: संसद में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों से अस्पताल मिलने पहुंचे 2 मंत्री
संसद लाइव: संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की मामले में BJP के दो सांसद घायल हो गए हैं, BJP ने ऐसा दावा किया है. शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी दोनों मंत्री घायल सांसदों से मिलने RMLअस्पताल पहुंचे हैं. घायल सांसद में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत शामिल हैं.
December 19, 2024, 13:05 (IST)
Sansad LIVE: धक्का मुक्की में घायल सांसदों को PM मोदी ने किया फोन
संसद लाइव: आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की में BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. इसके बाद उन्हें RML अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन कर उनका हालचाल जाना. PM मोदी ने सारंगी और मुकेश राजपूत से फोनपर बात की. चोट लगने के बाद दोनों सांसदों ICU में भर्ती हैं.
December 19, 2024, 12:52 (IST)
Sansad LIVE: भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया: मल्लिकार्जुन खड़गे
संसद लाइव: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर भाजपा सांसदों पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है और बिरला से मामले की जांच करने को कहा है.
December 19, 2024, 12:41 (IST)
Sansad LIVE: राहुल गांधी द्वारा सांसदों पर किया गया हमला निंदनीय: किरण रिजिजू
संसद लाइव: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “जब एनडीए के सांसद मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद आए और उन्होंने भाजपा के दो सांसदों पर हमला किया, उन्हें धक्का दिया और अन्य सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की की.”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के दो सांसदों प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर आप इस तरह की शारीरिक हिंसा का सहारा लेंगे, अगर अन्य सांसद भी शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगेंगे, तो क्या होगा?”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी द्वारा सांसदों पर किया गया शारीरिक हमला निंदनीय है. यह उनके गुस्से, उनकी हताशा का घोर दुरुपयोग है और जिस तरह से राहुल गांधी ने संसद के साथ व्यवहार किया है, उससे पता चलता है कि राहुल गांधी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं.”
December 19, 2024, 11:32 (IST)
Sansad LIVE: संसद में धक्का-मुक्की को लेकर राहुल पर FIR कराएगी BJP
संसद लाइव: संसद में गृहमंत्री के अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है. आज लोकसभा परिसर में पक्ष-विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की खबर आई. धक्क-मुक्की के दौरान BJP सांसद प्रताप सारंगी को चोट भी लगी. उन्होंने अपने साथ हुए धक्का-मुक्की का आरोप लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर लगाया है. अब BJP इस मामले पर राहुल गांधी पर FIR दर्ज करा सकती है.
December 19, 2024, 11:21 (IST)
Sansad LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
संसद लाइव: कागज़ातों को पटल पर रखे जाने के बाद, सभापति ने सदस्यों द्वारा सदन में प्रस्तुत स्थगन नोटिस पढ़े.संसद में अमित शाह की टिप्पणियों और किसानों के विरोध प्रदर्शन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए चार नोटिस प्रस्तुत किए गए हैं. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि नोटिसों पर विचार नहीं किया जाएगा. सदन में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और सभापति ने सदन को अराजकता में नहीं जाने देने की बात कहते हुए कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Sansad: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है और अभी भी कुछ बड़े काम होने बाकी हैं. सरकार देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था तय करने वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन के लिए औपचारिक प्रस्ताव पेश कर सकती है. इस समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े नाम शामिल होंगे, जो अगले साल के बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी. इस बीच, डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी रहने की उम्मीद है और कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू कर सकती है.
एक देश एक चुनाव विधेयक पर JPC का औपचारिक गठन आज किया जाएगा और सरकार इस संबंध में प्रस्ताव पेश करेगी. इस समिति में भाजपा के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस की प्रियंका गांधी जैसे दिग्गज शामिल होंगे. राज्यसभा के दस सदस्य भी इस विचार-विमर्श में शामिल होंगे. उम्मीद है कि समिति साल 2025 के बजट सत्र के अंतिम सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी.
वहीं डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद जारी है और इस पर और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. डॉ. अंबेडकर के पोते और वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा है कि शाह की टिप्पणी भाजपा की ‘वही पुरानी मानसिकता’ दिखाती है. कांग्रेस शाह के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर रही है और उनके इस्तीफे और माफी की मांग कर रही है. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर गृह मंत्री डॉ. अंबेडकर का सम्मान करते हैं तो आधी रात तक उन्हें बर्खास्त कर दें. सत्र के आखिरी दो दिन दो मुद्दों पर हावी रहने की उम्मीद है, ‘एक देश, एक चुनाव’ योजना और अमित शाह अंबेडकर टिप्पणी विवाद.