ग्वालियर में शुक्रवार को उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस में पहियों से अचानक धुआं निकलने पर हंगामा खड़ा हो गया। पूरा स्टेशन पर धुआं ही धुआं भर गया। घटना उस समय हुई है जब दिन में तापमान 45.7 डिग्री के आसपास था। ट्रेन से धुआं निकलता देख यात्री घबरा गए
.
तत्काल रेलवे का अमला भी अलर्ट हो गया। तत्काल फायर सेफ्टी की मदद से हीट होते उदयपुर इंटरसिटी के ब्रेक शू को आग लगने के पहले ही काबू में कर लिया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक वहा अफरा-तफरी का माहौल रहा है। हालांकि इस हादसे में किसी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है।
ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद अन्य ट्रेनों में भी अफरा-तफरी रही
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 की घटना
खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी से शुक्रवार को ग्वालियर स्टेशन पर धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में पता चला कि यह धुआं ब्रेक शू के गर्म हो जाने के कारण उठा था। पूरी घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हंगामा खड़ा हो गया। 5 मिनट में उदयपुर इंटरसिटी से निकल रहे धुआं से पूरा स्टेशन भर गया। वहां अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हंगामा की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे का अमला पहुंचा और फायर सेफ्टी की मदद से आग और धुआं पर काबू पाया है। इस दौरान एक घंटा व अफरा-तफरी का माहौल रहा है।
40 मिनट बाद ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया
रेल यात्रियों ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे की घटना है। इसके बाद प्लेटफार्म पर तकरीबन 40 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही। वहां मौजूद फायर सेफ्टी की मदद से धुएं पर काबू पाया गया। अफसरों के अनुसार ब्रेक शू गर्म होने से धुआं निकला था। यात्रियों ने बताया कि पहले कुछ जलने जैसी हल्की गंध आई थी, लेकिन धुआं नहीं था। तब ऐसा नहीं सोचा था कि ट्रेन में आग लगने जैसी कोई बात हो सकती है, लेकिन फिर तेजी से धुआं दिखा तो लोग घबरा गए।
बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागे यात्री
एक मुसाफिर ने बताया कि जिस समय ट्रेन से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ यात्री जिनके पास छोटे बच्चे थे वह अपना सामान व बच्चे लेकर बाहर की तरफ भागे और बच्चों को सुरक्षित किया, क्योंकि वहां पर चारों तरफ धुआं ही धुआं भर गया था। बाद में जब हालात काबू में आ गए तो वह वापस लौटे और ट्रेन में सवार हुए हैं। इसके बाद ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया गया।