बाड़मेर में स्टेट ओपन परीक्षा में गजब फर्जीवाड़ा, सरपंचों की जगह बैठे थे फर्जी डमी कैंडिडेट, चौंक गई पुलिस
/
/
/
बाड़मेर में स्टेट ओपन परीक्षा में गजब फर्जीवाड़ा, सरपंचों की जगह बैठे थे फर्जी डमी कैंडिडेट, चौंक गई पुलिस
बाड़मेर में स्टेट ओपन परीक्षा में गजब फर्जीवाड़ा, सरपंचों की जगह बैठे थे फर्जी डमी कैंडिडेट, चौंक गई पुलिस
बाड़मेर. बाड़मेर जिले में स्टेट ओपन परीक्षा में मूल परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे 20 डमी कैंडिडेट को पकड़ने का बड़ा मामला सामने आया है. इनमें तीन नाबालिग हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें से दो डमी कैंडिडेट जनप्रतिनिधियों की जगह परीक्षा में बैठे थे. वहीं तीन जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहे थे. इन जनप्रतिनिधियों में दो मौजूदा सरपंच शामिल हैं. वहीं तीन कैंडिडेट एक सरपंच की सास और ननद की जगह और तथा एक उपप्रधान की पत्नी जगह परीक्षा देते मिला. पुलिस ने 17 डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार कर लिया है. तीन नाबालिग कैंडिडेट को निरुद्ध किया गया है.
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य के अुनसार मामला धनाऊ थाना इलाके के आलमसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है. यहां शुक्रवार को केंद्राधीक्षक को सूचना मिली की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में बैठे कुछ परिक्षार्थी डमी हो सकते हैं. इस पर उन्होंने जांच शुरू की. उसके बाद कुछ परीक्षार्थी शक के दायरे में आए. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में जांच की गई तो एक दो नहीं बल्कि पूरे 20 डमी कैंडिडेट मिले.
जांच चौहटन उपाधीक्षक को सौंपी गई है
आर्य ने बताया कि पुलिस ने उनको पकड़कर उनके कागजातों को पड़ताल की गई तो वे फर्जी पाए गए. इनमें तीन नाबालिग हैं. केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच चौहटन उपाधीक्षक को सौंपी गई है. पुलिस ने ये डमी अभ्यर्थी जिनकी जगह परीक्षा दे रहे थे उन वास्तविक परीक्षार्थियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बड़े राजनीतिक रसूखदार परिवार के कुछ सदस्य भी इसमें शामिल हैं.
इन जनप्रतिनिधियों की जगह दे रहे थे परीक्षा
पुलिस के मुताबिक जिन जनप्रतिनिधियों की जगह डमी कैंडिडेट परीक्षा दे रहे थे उनमें अमी मोहम्मद शाह की बस्ती सरपंच शरीफा और आलमसर सरपंच मिठन शाह शाह शामिल है. वहीं धनाऊ उप प्रधान की पत्नी बेगू और बामणोर सरपंच पवनी देवी की सास लूणी देवी तथा ननद दरिया शामिल हैं। इन मूल अभ्यर्थियों ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठा रखे थे. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस की अलग अलग टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Tags: Barmer news, Big news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
July 13, 2024, 15:56 IST