UP News: बागपत के छपरौली कस्बे में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला छात्र बैग में 12 बोर का तमंचा रखकर स्कूल पहुंच गया. टीचर ने छात्र से तमंचा छीनते हुए छात्र को पुलिस को सौंप दिया है.
By : राजीव पंडित | Edited By: Ankul | Updated at : 10 Aug 2024 11:16 PM (IST)
Baghpat News: बागपत जिले के छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के पास से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चे से तमंचा छीनकर पुलिस को दे दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपित छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल में गया था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की है.
जानकरी के मुताबिक, छपरौली कस्बे के रहने वाले 12 साल के छात्र ने कक्षा में बस्ते से निकालकर अपने साथियों को तमंचा दिखाया तो वह डर गए. साथी छात्रों ने इस बात की जानकारी स्कूल टीचर को दी. टीचर ने छात्र तमंचा छीन लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर तमंचे को बरामद कर लिया. छात्र के पास तमंचा देखकर दूसरे बच्चे सहम गए. बताया गया कि टीचर कोविन्दा ने जब इस घटना की जानकारी बीआरसी कार्यालय में बीईओ ब्रजमोहन को दी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जिस पर टीचर ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दे दी.
पुलिस ने छात्र के पिता से की पूछताछ
छात्र ने पुलिस को बताया कि घर पर काफी समय से तमंचा रखा हुआ था वह इसे उठाकर स्कूल में ले गया. हालांकि उसका स्कूल में किसी छात्र से झगड़ा आदि नहीं हुआ था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी जानकारी लेनी चाही, लेकिन उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी, जिसके बाद पुलिस लौट आयी. अध्यापिका कोविन्ता ने थाने में तहरीर नहीं दी. तहरीर देने से बचने के लिए दूसरे दिन अध्यापिका कोविन्दा ने अवकाश ले लिया. दूसरी अध्यापिका गीता शर्मा स्कूल आयी तो तहरीर दी.
छपरौली थान के एसएसआइ गवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. स्कूल की अध्यापिका ने थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. छात्र और उसके पिता आदि से पूछताछ की गई है. ऐसा कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. तमंचा कहां से आया, छात्र के पिता से सघन पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने उठाया बड़ा कदम
Published at : 10 Aug 2024 11:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
किसानों के लिए केंद्र का रोडमैप तैयार! PM मोदी देने जा रहे बड़ा गिफ्ट, जानें- कब, कैसे और किन्हें होगा लाभ
विनेश मामले पर फैसला? जानें क्या बोले महावीर सिंह फोगाट, न्यायालय को लेकर कही बड़ी बात
क्या शेख हसीना अभी भी हैं बांग्लादेश की PM? बेटे का दावा- मां को तो इस्तीफा…
फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे हीरो जिन्हें पूजता था भारत, आठ बार निभाया श्री राम का किरदार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सुरेन्द्र जैनसंयुक्त महामंत्री, वीएचपी