नई दिल्ली: दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना की भूमिका और प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में गोलीबारी की ताजा घटनाओं के कारण दहशत का माहौल है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह और विधायक दुर्गेश पाठक समेत कई आप नेता सोमवार को उपराज्यपाल से मिलकर शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे।
दिल्ली में फायरिंग की घटनाओं से हड़कंप
सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक ने रविवार को नारायणा शोरूम का दौरा किया, जहां हाल ही में गोलीबारी की घटना हुई थी। उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं से राजधानीवासियों और व्यापार मालिकों में डर बढ़ रहा है। सौरभ भारद्वाज ने अपने दौरे के दौरान कहा कि यह नारायणा का मुख्य सड़क क्षेत्र है, जो शाम 7:15 बजे के आसपास व्यावसायिक रूप से सर्वाधिक व्यस्त रहता है। ऐसे समय में गैंगस्टर हथियारों के साथ एक शोरूम में घुसकर 24 गोलियां चलाते हैं। अंदर मौजूद एक व्यक्ति के सिर से बंदूक सटा दी गई।
पूरी तरह से जंगल राज है… दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर निशाना
आप नेता ने पुलिस पर उठाए सवाल
दुर्गेश पाठक ने व्यापारियों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों के बावजूद पुलिस की कथित निष्क्रियता की आलोचना की और बताया कि शोरूम प्रधानमंत्री के आवास से केवल कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। इससे पहले दिन में सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराज्यपाल से पुलिस आयुक्त और गृहमंत्री अमित शाह के साथ गोलीबारी वाले स्थल का दौरा करने की मांग की।
कार शोरूम, होटल, दुकान… 24 घंटे में 3 जगहों पर फायरिंग, दिल्ली को कौन दहला रहा और क्यों?
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
दिल्ली सरकार में मंत्री भारद्वाज ने आरोप लगाया कि शहर में दहशत का माहौल है, ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि मेरी दिल्ली में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं रही। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूरी तरह से जंगल राज है। लोग देश की राजधानी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह जी के अधीन है और उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे।
लगातार तीन फायरिंग की घटनाओं से हड़कंप
पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों से महंगी कार के ‘सेकेंड-हैंड’ शोरूम, एक होटल और एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाकर गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस को संदेह है कि ये घटनाएं गिरोहों की ओर से जबरन वसूली करने के प्रयास से जुड़ी हैं। आप विधायकों ने ऐसे अपराधों पर नजर रखने के लिए थाना स्तर पर निगरानी समितियों को पुनर्जीवित करने की भी मांग की है।