जॉर्ज सोरोस के किस फाउंडेशन में को-चेयरपर्सन हैं सोनिया गांधी, आखिर क्यों हो रहा हंगामा?
जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच कथित रिश्ते के मसले पर सोमवार को एक बार फिर संसद की कार्यवाही बाधित हुई. इस मुद्दे पर भाजपा लगातार आक्रामक है. उसने संसद में इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग कर हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही. इससे पहले रविवार को भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की ओर फंडेड एक संगठन से है. उस फाउंडेशन ने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया था.
भाजपा ने कहा कि यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी संस्थाओं के प्रभाव को दर्शाता है. भाजपा का कहना है कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और हंगरी मूल के अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने तथा मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ सांठगांठ की है.
कश्मीर का मसला
भाजपा ने दावा किया कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं. पार्टी ने कहा कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने ये विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को अलग क्षेत्र माना जाए.
भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी, और कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानने के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव तथा ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को व्यक्त करता है. पार्टी ने आगे दावा किया कि सोनिया गांधी के राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्षता के कारण जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी हुई, जो भारतीय संगठनों पर विदेशी वित्तपोषण के प्रभाव को दर्शाता है.
इसी मसले पर पार्टी ने सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को फिर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह बहुत गंभीर मसला है. यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मसला है. विदेशी ताकतों के साथ कांग्रेस पार्टी के इस गठजोड़ के कारण राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व नेता नटवर सिंह ने भी सोनिया गांधी को संबोधित कर लिखा है कि पार्टी के भीतर विदेशी ताकतें सक्रिय हैं. भाजबा ने कहा है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सार्वजनिक रूप से जॉर्ज सोरोस को अपना ‘पुराना मित्र’ बताया है. यह सचमुच में गौर करने वाली बात है.
Tags: Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED :
December 9, 2024, 13:51 IST