हिंदी न्यूज़बिजनेससोना ही सोना: 2024 में RBI ने खरीदा बेशुमार गोल्ड, बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार
RBI Gold Reserve: सोने की खरीदारी के मामले में देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई काफी आगे है और इसने दुनिया के कई देशों को गोल्ड खरीदारी और गोल्ड रिजर्व के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Meenakshi | Updated at : 08 Jan 2025 03:23 PM (IST)
आरबीआई ने की सोने की बंपर खरीदारी
Source : ABP
RBI Gold Reserve: भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नवंबर में आठ टन सोना खरीदा है और इस तरह साल 2024 में अपने सोने भंडार में और इजाफा करना जारी रखा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के दौरान आरबीआई ने 73 टन सोना खरीदा है. इस तरह आरबीआई दुनिया में सोने की खरीदारी के मामले में दूसरे स्थान पर चला गया है. इसी कड़ी में आरबीआई की सोने की टोटल होल्डिंग्स नवंबर 2024 तक बढ़कर 876 टन पर रहने की उम्मीद है.
जानिए दुनिया में सोने के भंडार के मामले में कौन से देश आगे हैं-
दुनिया भर में सोने के भंडार के मामले में पहले स्थान पर नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (NBP) है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (NBP) ने नवंबर में 21 टन सोने की खरीदारी की जिसके बाद जनवरी-नवंबर के दौरान इसकी कुल गोल्ड खरीदारी 90 टन की हो गई है. साथ ही इसका कुल भंडार 448 टन पर रहेगा, जो इसके कुल रिजर्व का 18 परसेंट है.
चीन के बैंक ने फिर शुरू की सोने की खरीदारी
चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने छह महीनों के बाद सोने की खरीदारी फिर शुरू की है और इस चीनी बैंक ने अपने भंडार में 6 टन जोड़े हैं. नवंबर तक इसने कुल 34 टन सोने की खरीदारी की जिसके बाद इसका कुल गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2264 टन पर आ गया है और ये चीन के कुल रिजर्व का करीब 5 परसेंट है.
सेंट्रल बैंक ऑफ उज्बेकिस्तान का सोने का भंडार
सेंट्रल बैंक ऑफ उज्बेकिस्तान ने भी 3 महीने बाद सोने की खरीदारी की और इसके तहत नवंबर 2024 में 9 टन सोने की खरीदारी की है. इस तरह नवंबर 2024 तक इसकी कुल सोने की खरीदारी 11 टन तक चली गई है और इसकी कुल होल्डिंग्स 382 टन की है.
नेशनल बैंक ऑफ कजाकिस्तान की गोल्ड खरीदारी
नेशनल बैंक ऑफ कजाकिस्तान ने 5 टन सोने की खरीदारी नवंबर में की और इसके बाद इस देश की कुल होल्डिंग्स 295 टन की हो गई हैं. अन्य बैंकों में देखें तो सेंट्रल बैंक ऑफ टर्की ने 3 टन सोना खरीदा और चेक नेशनल बैंक (चेक गणराज्य का केंद्रीय बैंक) ने 2 टन सोने की खरीदारी की है.
इस बार इस देश ने बेचा सोना
मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर नवंबर में सोना बेचा है और अपने सोने के भंडार में 5 टन की कटौती की है. नवंबर 2024 तक इस देश ने कुल 7 टन सोने की बिकवाली की है और इनका कुल सोने का भंडार घटकर 223 टन पर आ गया है.
ये भी पढ़ें
माइक्रोसॉफ्ट भारत में करेगी 3 बिलियन डॉलर का निवेश, एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में बनाएगी ग्लोबल लीडर
Published at : 08 Jan 2025 03:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जेड-मोड़ सुरंग, घंटों की दूरी 15 मिनट में, किसी भी मौसम में जा सकेंगे सोनमर्ग, आर्मी की भी बढ़ेगी ताकत
‘साफ हो गया कि BJP-कांग्रेस सहयोगी हैं’, अशोक गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल का तंज
2024 में RBI ने खरीदा बेशुमार गोल्ड, बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार
ICC के टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर पर मचा बवाल! पूर्व क्रिकेटरों ने भारत से लगाई ये गुहार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट