Amrit Ratna Award: सोनल मानसिंह, जिन्होंने विदेशों में भी लहराया भारतीय नृत्य और संगीत का परचम
Amrit Ratna Award: डॉ. सोनल मानसिंह का जीवन भारतीय कला और संस्कृति के प्रति उनके समर्पण और नृत्य कला के प्रति उनके योगद …अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated :
नई दिल्ली. भारतीय नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह को उनकी उपलब्धियों के लिए 2 दिसंबर को अमृत रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा. डॉ. सोनल मानसिंह भारतीय शास्त्रीय नृत्य की एक प्रसिद्ध कलाकार हैं. वे खासतौर पर ओडिसी और भरतनाट्यम नृत्य शैलियों में माहिर हैं और भारतीय कला व संस्कृति के क्षेत्र में उनका अत्यधिक योगदान है. अपनी कला के माध्यम से उन्होंने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी भारतीय नृत्य और संगीत की पहचान बनाई है.
डॉ. सोनल मानसिंह का जन्म 30 अप्रैल 1944 को नई दिल्ली में हुआ था. उनका परिवार कला और संस्कृति से जुड़ा हुआ था, और उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. सोनल ने अपनी नृत्य यात्रा की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी. उन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा प्रसिद्ध गुरु पंडित गिरीश चंद्र नायर से ली थी. बाद में, उन्होंने भारतीय संगीत महाविद्यालय और ओडिसी नृत्य विद्या भवन से प्रशिक्षण प्राप्त किया.
सोनल मानसिंह को शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि थी और उन्होंने ओडिसी और भरतनाट्यम दोनों शैलियों में महारत हासिल की. उन्होंने भारतीय कला को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत किया और भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया के सामने रखा. उनके नृत्य प्रदर्शन और उनके द्वारा किए गए कार्यों ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की नई दिशा निर्धारित की है.
सोनल ने भारतीय संस्कृति केंद्र की स्थापना की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय कला को फैलाया. इसके साथ ही, वे भारतीय कला को पश्चिमी देशों में प्रस्तुत करने वाली पहली कलाकारों में से एक थीं.
पुरस्कार और सम्मान:
डॉ. सोनल मानसिंह को उनके अद्वितीय योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है. उन्हें पद्म विभूषण (2003) और पद्म भूषण (1992) जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. इसके अलावा, उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1987), राजीव गांधी पुरस्कार (1991) और कालिदास सम्मान (2006) जैसे अनेक सम्मान भी मिले हैं.
सोनल मानसिंह वर्तमान में नृत्य के क्षेत्र में एक गुरु और मार्गदर्शक के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने न केवल नृत्य की शिक्षा दी है, बल्कि भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर शोध भी किया है. वे भारत सरकार के विभिन्न सांस्कृतिक आयोगों की सदस्य भी रही हैं और कला के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं.
Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna Honour
FIRST PUBLISHED :
December 1, 2024, 17:25 IST