सोनभद्र में शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्री गणेश जी की
.
निर्णायक मंडल ने किया मूल्यांकन
प्रतियोगिता में रसोइयों को एमडीएम मेनू के अनुसार तहरी व्यंजन बनाने की चुनौती दी गई, जिसमें भोजन के स्वाद, पकाने के तरीके, स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवहार को लेकर निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्या वंदना सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम सुंदर पटेल और अन्य ने निर्णायक के रूप में भाग लिया। कुल 55 अंकों की प्रतियोगिता के बाद विजेताओं की घोषणा की गई।
बसंती ने जीता प्रथम स्थान
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के प्राथमिक विद्यालय कूरा की रसोईया बसंती ने प्राप्त किया, जिन्हें 3500 रुपये और प्रमाण पत्र दिया गया। द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज द्वितीय की रसोईया सोनी देवी को मिला, जिनको 2500 रुपये और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विकासखंड घोरावल के प्राथमिक विद्यालय मसोई की रसोईया सुनीता देवी को तृतीय स्थान मिला, जिन्हें 1500 रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
300 रुपये दिया भत्ता
सभी प्रतिभागियों को आने-जाने के लिए 300 रुपये भत्ता और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 300 रुपये खाते के माध्यम से भेजे गए। इस कार्यक्रम में विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।