होमन्यूज़इंडिया‘सोच लेना उनका क्या होगा, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया…’, BJP सांसद की धमकी से मचा बवाल
Andaman BJP MP threatens People: भाजपा) सांसद बिष्णु पद रे के उस भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें वह कथित तौर पर (उन्हें) वोट न देने वाले लोगों को धमका रहे हैं.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 22 Jun 2024 07:31 AM (IST)
भाजपा सांसद बिष्णु पद रे ( Image Source :X )
Andaman BJP MP threatens People: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बिष्णु पद रे के उस भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें वह (उन्हें) वोट न देने वाले लोगों को धमका रहे हैं. हालांकि, रे ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी टिप्पणी की ‘गलत व्याख्या की गयी’.
भाषण के दौरान सांसद ने कहा था, ‘‘लोगों का काम होगा, पूरा होगा, लेकिन जिन लोगों ने हमें वोट नहीं दिया, उनका क्या होगा. सोच लेना…’
बाद में बोले- विपक्षियों के खिलाफ दिया था बयान
हालांकि, रे ने स्पष्ट किया कि वह पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान निकोबार में कुशासन और भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहे थे. रे ने यह भी दावा किया, ‘‘मेरा बयान उन लोगों के एक वर्ग के खिलाफ था, जिन्होंने चुनाव के दौरान मेरे निकोबारी भाइयों और बहनों को गुमराह किया था. इसलिए मैंने कहा था- सीबीआई आएगी…जरूर आएगी…सोच लेना भैया.’’
कांग्रेस सरकार के कुशासन की ओर था इशारा
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई और उसे गलत समझा गया. मैंने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान निकोबार जिले में कुशासन और भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया.’
मासूम हैं निकोबारी जनजाती
निकोबारी जनजाति के लोगों को कथित तौर पर धमकी देने के बारे में पूछे जाने पर रे ने कहा, ‘मेरा भाषण कभी भी उनके खिलाफ नहीं था. वे बहुत मासूम हैं. मैंने केवल उन लोगों को चेतावनी दी थी, जिन्होंने पिछले कांग्रेस सांसद के लिए काम किया था और भ्रष्ट आचरण में शामिल थे. उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित किया.’
कुलदीप राय शर्मा को हराया
रे ने हाल ही में संपन्न संसदीय चुनावों में कांग्रेस से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट छीनी है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा को लगभग 24,000 मतों के अंतर से हराया.
Published at : 22 Jun 2024 07:31 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
40 लाख का बाथरूम, मसाज सेंटर… विवादों में जगन रेड्डी का 500 करोड़ का महल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कांग्रेस के नेतृत्व ने अपने ही फैसले को 24 घंटे में पलटा, हार के बाद लिया था एक्शन
‘सोच लेना उनका क्या होगा, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया…’, BJP सांसद की धमकी से मचा बवाल
‘जज को निबंध लिखना चाहिए…’, हाईकोर्ट में केजरीवाल के पक्ष में सिंघवी ने क्यों कही ये बात?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर