Sunday, January 19, 2025
Home सैफ के हमलवार के बांग्लादेशी होने का शक, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे, कहा- नाम बदलकर रह रहा था

सैफ के हमलवार के बांग्लादेशी होने का शक, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे, कहा- नाम बदलकर रह रहा था

by
0 comment

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को शनिवार, देर रात मुंबई के ठाणे से पकड़ा गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और नाम मोहम्मद आलियान बताया। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे मुंबई ले आई और पूछताछ की। उसी आरोपी को लेकर मुंबई पुलिस ने रविवार, 19 जनवरी की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडम ने कुछ नई बातों का खुलासा किया है।

दीक्षित गेडम ने बताया कि हमलावर घर में चोरी के इरादे से घुसा था। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं, पर प्राथमिक सबूत मिले है कि वह बांग्लादेशी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का असली नाम

बरामद चीजों से बांग्लादेशी होने का अनुमान

‘एएनआई’ के मुताबिक, दीक्षित गेडम ने कहा, ‘यह अनुमान लगाने के लिए प्राथमिक सबूत हैं कि आरोपी बांग्लादेशी है। उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज़ नहीं हैं। लेकिन उसके पास से कुछ चीजें जो बरामद हुई हैं, उनसे पता चलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है।’

सैफ अली खान पर हमला: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस के सामने कबूला जुर्म, ठाणे के पास झाड़ियों में था छुपा

saif-attack-main-accused

बार-बार नाम क्यों बदल रहा आरोपी? दीक्षित गेडम ने बताया

हमलावर को जब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वह अपना नाम विजय दास बता रहा था, पर बाद में मोहम्मद आलियान बताया। पुलिस के मुताबिक, उसने कई अपने कई और नाम रखे हैं। बार-बार नाम बदले जाने की वजह पूछे जाने पर दीक्षित गेडम ने बताया, ‘प्राइमा फेसी ऐसा लगता है कि यह आरोपी बांग्लादेशी है और भारत में अवैध तरीके से घुसने के बाद इसने अपना नाम बदला। तो वो एक वजह हो सकती है नाम बदलने की।’

सैफ अली खान केस: मुंबई छोड़ भागा संदिग्‍ध? पुलिस खंगाल रही ट्रेनों की CCTV, करीना ने बयान में किए 5 बड़े खुलासे

6 महीने पहले मुंबई आया आरोपी, अलग-अलग जगह रहा और फिर 15 दिन बाद….

दीक्षित गेडम के मुताबिक, आरोपी अभी विजय दास नाम रखकर रह रहा था। उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उम्र 30 साल है। आरोपी पांच-छह महीने पहले ही मुंबई आया। पहले कुछ दिन मुंबई रहा और बाद में मुंबई के आसपास के कुछ इलाकों में रहा। और फिर 15 दिन पहले मुंबई आकर आसपास के इलाके में रहने लगा था। वह एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। यह पहली बार था, जब वह सैफ अली खान के घर और सतगुरु शरण अपार्टमेंट बिल्डिंग में घुसा था।

सैफ अली खान पर हमले से 4 दिन पहले वर्सोवा में जूते चुरा रहा था हमलावर, संदिग्‍ध का नया CCTV फुटेज आया सामने

पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाईं, उसी के आधार पर जांच

दीक्षित ने बताया कि चूंकि गिरफ्तार आरोपी के बांग्लादेशी होने के सबूत मिले हैं, इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं और उसी हिसाब से आगे की जांच की जा रही है। आरोपी को रविवार, 19 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कस्टडी की मांग की जाएगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जहां 35 टीमें लगाई थीं, वहीं 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी थी।

Saif Ali Khan Attack: सबसे बड़ा सवाल, सैफ के हाईसिक्योरिटी वाले घर में कैसे हुई हमलावर की एंट्री? कहां हुई चूक?

सैफ पर 15 जनवरी को हमला, क्या हुआ था?

15 जनवरी को इस हमलावर ने सैफ अली खान के घर में एंट्री की। सैफ के बच्चों की नैनी ने पुलिस को बताया था कि वह छोटे बेटे जेह के कमरे की तरफ जा रहा था। जब दोनों की कहासुनी हुई तो सैफ शोर सुनकर दौड़े आए। उसी दौरान हाथापाई में हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किए। वहीं करीना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सैफ अकेले ही हमलावर से लड़ रहे थे और बच्चों-महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। हमलावर काफी आक्रामक था और उसने सैफ पर कई बार वार किया।

सैफ की गर्दन पर प्लास्टिक सर्जरी, रीढ़ से निकाला गया था ढाई इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा

वहीं सैफ की बात करें, तो इस हमले में उन्हें छह चोटें आई थीं। सबसे गहरी चोट गर्दन और रीढ़ की हड्डी में आई। लीलावती अस्पताल में सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ के पास से ढाई इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा निकाला था। वहीं गर्दन वाले जख्म की प्लास्टिक सर्जरी की गई। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे ने बताया कि अगर चाकू 1 mm भी रीढ़ के अंदर चला जाता तो सैफ को लकवा मार सकता था। हालांकि, सैफ अभी खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है।

संगीता तोमर

लेखक के बारे में

संगीता तोमर

नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से पिछले 5 साल से जुड़ी हैं। वह अभी बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और मास्टर्स करने के बाद संगीता तोमर ने फील्ड में एंट्री की। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 12 साल से हैं। इस दौरान उन्होंने कुछेक न्यूज चैनलों से लेकर आईएएनएस और अमर उजाला समेत दैनिक भास्कर में काम किया। संगीता की दिलचस्पी एंटरटेनमेंट और पेज 3 में है और मुख्य रूप से उसी क्षेत्र में काम कर रही हैं। घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने और म्यूजिक का शौक है।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.