सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक करती हो तो… लाल किले से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कैसे किया खबरदार?
/
/
/
सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक करती हो तो… लाल किले से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कैसे किया खबरदार?
सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक करती हो तो… लाल किले से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कैसे किया खबरदार?
नई दिल्ली: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से बिना पाकिस्तान का नाम लिए उसे चेतावनी दे दी. पीएम मोदी की यह चेतावनी इसलिए भी गौरतलब है क्योंकि पिछले कुछ समय में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ों और हमलों में तेजी देखी गई है. एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए. डोडा में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन के तहत एम4 राइफल समेत असला बारूद बरामद किया गया.
ऐसे में पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करना महत्वपूर्ण है. पीएम ने कहा कि कोरोना के संकटकाल को नहीं भूला जा सकता है. यही वो देश है, जहां जब आतंकवादी हमले करके चले जाते थे. जब सेना एयरस्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से भर जाता है. इसलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गर्व से भर गए हैं.
उरी और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक्स आपको याद होंगी… 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उरी सर्जिकल स्ट्राइक तब हुई जब भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पार करके पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में एक किलोमीटर तक के ठिकानों को भेद दिया.
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, PM Modi ने कहा- हम आगे भी…
#WATCH | PM Modi says, “How can we forget the Corona period? Our country administered vaccines to crores of people the fastest of all, across the world. This is the same country where terrorists used to come and attack us. When the armed forces of the country execute surgical… pic.twitter.com/PvbvScEUNK
— ANI (@ANI) August 15, 2024
इसके बाद बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में हवाई हमला किया था. उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में बमबारी की. हवाई हमले में पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया.
Tags: Independence day, Indian Army news, Jammu kashmir news, PM Modi, Surgical Strike
FIRST PUBLISHED :
August 15, 2024, 10:59 IST