हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियासेना के काफिले पर हमले के बाद मंदिर में जाकर छिप गए थे दहशतगर्द, खौफ में वहां काटी रात
सेना के काफिले पर हमले के बाद मंदिर में जाकर छिप गए थे दहशतगर्द, खौफ में वहां काटी रात
Indian Army Search Operation: सेना ने मंदिर के बगल में बने बेसमेंट में ग्रेनेड फेंके और फायरिंग की. बेसमेंट में इंटरवेंशन से घबराकर आतंकी बाहर आ गए. बाहर आते ही दोनों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया.
By : अजय बाचलू | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 29 Oct 2024 11:08 AM (IST)
भारतीय सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Akhnoor Terror Attack Latest News: अखनूर में सेना के एंबुलेंस पर हमले के बाद मंगलवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन चला. सेना के जवानों ने तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इसमें से एक आतंकी की सोमवार शाम ही मौत हो गई थी. इसके बाद उसके दो साथी फरार होकर कहीं छिप गए थे.
सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को पता चला कि दोनों फरार आतंकी मंदिर में छिपे हैं. बताया गया है कि अपने साथी की मौत के बाद दो आतंकियों ने पूरी रात मंदिर के साथ लगे एक बेसमेंट में काटी. मंगलवार सुबह उस बेसमेंट में सुरक्षा बलों ने इंटरवेंशन किया. बेसमेंट में ग्रेनेड फेंके गए और फायरिंग की गई. बेसमेंट में हुए इंटरवेंशन से घबराकर आतंकी बाहर आ गए. बाहर आते ही दोनों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया.
पैरा कमांडो को भी किया गया था तैनात
आतंकियों से भारतीय सेना का यह एनकाउंटर कई मायनों में खास रहा. दरअसल, दहशतगर्दों के सफाए के लिए से सेना ने बीएमपी 2 टैंक (इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल) को मुठभेड़ वाली जगह पर उतारा. इसके साथ ही पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया था. जम्मू के अखनूर में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे भट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाग सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.
सेना ने पहली बार आतंकियों के खिलाफ उतारे टैंक
भारतीय सेना की मानें तो खौर के भट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास हमले के स्थल पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए चार बीएमपी -द्वितीय इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन का इस्तेमाल भी किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि आतंकियों के खिलाफ इनका इस्तेमाल किया गया हो.
मुठभेड़ में सेना के ‘फैंटम’ की मौत
इससे पहले सोमवार को जब सेना के जवान फंसे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंच रहे थे तो मुठभेड़ के दौरान सेना का एक डॉग गोली लगने से मारा गया. इस डॉग को फैंटम के नाम से जाना जाता था. व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘हम अपने सच्चे नायक और भारतीय सेना के एक वीर कुत्ते फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.’’
ये भी पढ़ें
पुतिन को मिला इस ‘तानाशाह’ का साथ तो अमेरिका भी घबराया! बोला- खतरनाक है ये
Published at : 29 Oct 2024 10:35 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दीवाली से पहले पटाखों में हुआ ऐसा धमाका, वीडियो देखकर कांप उठेंगे आप, 150 से ज्यादा घायल
‘हिन्दुओं से ही खरीदें दिवाली का सामान’, भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर पर बवाल
सगाई के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए शोभिता-नागा, तस्वीरों में दिखी कपल की गजब केमिस्ट्री
सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को फिर से जान से मारने की धमकी, इस बार किसने किया कॉल? की ये मांग
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रभु नारायण