अहमदाबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली। लगातार 6 मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। दूसरी तरफ राजस्थान को मई में एक भी जीत नहीं मिली थी। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में संजू सैमसन की टीम को आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अश्विन ने पलट दिया मैच
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बल्ले से अच्छी शुरुआत की थी। पहले फाफ डु प्लेसिस और फिर विराट कोहली के आउट होने के बाद भी टीम लगातार रन बना रही थी। लेकिन फिर अश्विन ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। उन्होंने पहले सेट हो चुके कैमरून ग्रीन को आउट किया। वह कैरम बॉल को नहीं भांप पा और रोवमैन पॉवेल को कैच दे बैठे।
मैक्सवेल का नहीं खुला खाता
अश्विन ने अगली गेंद पर आरसीबी को और भी बड़ा झटका दे दिया। टी20 के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक हो गए। आते ही मैक्सवेल ने कमाल की बॉलिंग कर रहे अश्विन को दबाव में डालने की कोशिश की। उन्होंने पहली गेंद को ही लॉन्ग ऑन पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन गेंद वहां फील्डिंग कर रहे ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई। इस तरह आरसीबी का स्कोर दो गेंद पर ही 97 रन पर 2 विकेट से 97 पर 4 हो गया।
मैच में क्या क्या हुआ?
अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों को दो गेंदों पर खोने के बाद आरसीबी लगातार स्ट्रगल करती रही। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी के बल्ले से 45 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली।