अमरवाड़ा के गंज बाजार में रहने वाले एक शासकीय शिक्षक ने सेक्सटार्सन से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर लिया, पुलिस की माने तो शिक्षक को लगातार फेसबुक और व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठ
.
जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला कुछ ऐसा है, अमरवाड़ा के गंज बाज़ार में रहने वाले सुरेश चौरसिया शासकीय शिक्षक है, उन्होंने कल अपने ही घर में जहर पी लिया जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अमरवाड़ा हॉस्पिटल लेकर आए,यहाँ जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उन्हें मोबाइल फोन पर अननोन नंबर से वीडियो कॉल आता था तथा जिसमें एक लड़की के द्वारा उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था ।
इससे परेशान होकर उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को जप्त कर लिया है वही मोबाइल में आने वाले कॉल को ट्रेस किया जा रहा है।