सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे कन्हैया कुमार, बोले- INDI गठबंधन में हम साथ… CM की पत्नी से क्या बोले?
नई दिल्ली. कांग्रेस के उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान कन्हैया कुमार ने “संविधान और लोकतंत्र को बचाने” के लिए गठबंधन की लड़ाई में सुनीता केजरीवाल को अपना समर्थन दिया. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कन्हैया ने कहा, “हम देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम मिलकर लोकतंत्र और संविधान को बचाएंगे.”
कन्हैया से पूछा गया कि क्या बैठक के दौरान आप और कांग्रेस के संयुक्त प्रचार को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने जवाब दिया, “हम न केवल दिल्ली में सीटों पर लड़ रहे हैं, बल्कि INDIA गठबंधन की पार्टियां सभी 543 सीटों पर लड़ रही हैं. हम एकजुट हैं. जो भी रणनीति बनेगी, वह किसी एक पार्टी या एक उम्मीदवार के लिए नहीं होगी. यह सभी के लिए होगी.”
अध्यादेश लाकर दिल्ली के लोगों के अधिकार छीने…
कन्हैया कुमार ने कहा कि यह किसी को प्रधानमंत्री, सांसद बनाने या किसी एक पार्टी की सरकार बनाने का सवाल नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव दिल्ली के लोगों के “आत्मसम्मान की लड़ाई” है. “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए अध्यादेश लाकर दिल्ली के लोगों के अधिकार छीन लिए गए. दिल्ली के लोगों को अपमानित किया गया.”
अरविंदर सिंह लवली पर…
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे और उनकी उम्मीदवारी की आलोचना के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, कन्हैया ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी चीजें होती हैं. उन्होंने कहा, “आपने देखा कि सूरत और इंदौर में क्या हुआ. आप भाग्यशाली हैं कि आपके उम्मीदवार मजबूती से खड़े हैं और आपको अपना वोट डालने का मौका मिला है. इस बारे में सोचने की जरूरत है. चुनाव के दौरान, यह कोई नई बात नहीं है कि कुछ लोग किसी पार्टी से इस्तीफा दें या उम्मीदवार के साथ कोई समस्या हो.”
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Arvind kejriwal, Kanhaiya kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sunita Kejriwal
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 15:36 IST