दशहरा पर्व को लेकर सीहोर शहर में भूमि पूजन का दौर चालू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को कस्बा स्थित तिलक पार्क दशहरा उत्सव समिति ने भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया।
.
इस दौरान शहर के तिलक पार्क में दशहरा उत्सव समिति ने रविवार को रावण दहन किए जाने वाले स्थान का चयन कर भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में सीहोर शहर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने हिंदू रीति रिवाज से मंत्र उच्चार के बाद पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश राय ने शांति से दशहरा उत्सव मनाने की अपील की।
इस दौरान समिति अध्यक्ष प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष अमन सोनवाने, समाजसेवी महेश यादव, सेवा यादव, राजू बोयत, समिति के कार्यकर्ता अनूप चौधरी, रोहित बोयत, प्रशांत कसोलिया, अजय बोयत्त, अमित चावरिया, मोहित चवारिया, अक्षय भारती, सूरज बोयत, गोलू बोयत, राहुल मालवीय, शुभम शाक्य आदि उपस्थित रहें।