नोएडा. नोएडा के कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 26 में देर रात सफाई करते वक्त दो युवकों की मौत हो गई. ये दोनों युवक एक मकान के सॉफ्ट में सफाई करने के लिए उतरे थे. बेहोशी की हालत में दोनों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घेषित कर दिया. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इनकी पहचान नूनी मंडल पुत्र झब्बू मंडल निवासी सेक्टर 9 की झुग्गी और खोखन मंडल पुत्र नानी मंडल निवासी सेक्टर 9 थाना फेस 1 की झुग्गी के रूप में हुई है. दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों शु्क्रवार को सेक्टर-26 में सुमित चावला पुत्र प्रदीप कुमार चावला निवासी ए-94 में में बने सॉफ्ट की सफाई करने गए थे. दोनों शाम करीब सात बजे सॉफ्ट में उतरे. लेकिन, कई घंटों तक जब वो बाहर नहीं आए.
जहरीली गैस की चपेट में आए दोनों
सुमित ने दोनों को खिड़की से आवाज देनी शुरू लेकिन कोई आवाज नहीं आई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सॉफ्ट के अंदर जाने का खिड़की के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. लेकिन, खिड़की के जरिये जाना खतरे से खाली नहीं था. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने दीवार तोड़नी शुरू की. दीवार तोड़कर ही दोनों को बाहर निकाला गया. दोनों साफ्ट के अंदर बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए.
दम घुटने के कारण हुई मौत
बेहोशी की हालत में उन्हें कैलाश अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि आमतौर पर दोनों सफाई करने के लिए इस मकान में जाते रहते थे, जिस वक्त दोनों सफाई के लिए गए तो दोनों साफ्ट में ही दम घुटने के कारण मर गए. मृतकों के परिजनों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मकान मालिक ने लापरवाही बरती और कोई सेफ्टीमेजर नहीं लिए। जिस कारण दोनों लोगों की मौत हो गई.
पीड़ित के परिवार ने लगाया यह आरोप
आरोप लगाया कि समय से परिवार वालों को सूचना भी नहीं दी गई. सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे थे. थाना सेक्टर 20 प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला का कहना है कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जब देखा की अंदर से निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है तो दीवार तोड़ी गई. दीवार तोड़ते ही जैसे ही दोनों को बाहर निकाल तुरंत अस्पताल लाया गया. लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया उसके बाद दोनों के परिजनों को तत्काल सूचना दे दी.
Tags: Noida news, UP news
FIRST PUBLISHED :
May 4, 2024, 12:02 IST