CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई
CSIR UGC NET June 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 (CSIR-UGC NET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का विचार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार CSIR-UGC NET के लिए आवेदन 21 मई तक कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवार 23 मई रात 11.50 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://csirnet.nta.ac.in/ के जरिए भी सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी. पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगी. इस परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 180 मिनट या तीन घंटे होगी.
CSIR UGC NET 2024 जून के लिए ऐसे करें आवेदन
CSIR UGC NET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं
आवेदन फॉर्म भरने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CSIR UGC NET June 2024 लिखा हो
‘नए पंजीकरण’ बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें.
सभी मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
CSIR UGC NET 2024 में होंगे पांच पेपर
CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा में पांच पेपर होंगे. इसमें केमिकल साइंसेज, अर्थ, एटमॉस्फेयर वायुमंडलीय, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, लाइफ साइंस, मैथेमेटिकल साइंस और फिजिकल साइंस शामिल है.
ये भी पढ़ें…
बिना परीक्षा ईएसआईसी में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 100000 पाएं सैलरी
नीट में अच्छे स्कोर की है चाहत, तो इन बातों पर करें फोकस, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
.
Tags: CSIR, Ugc, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 13:09 IST