सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सीएम योगी बनारस में विकास कार्यों, कुंभ की तैयारियों और कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे।
.
सीएम के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभागों ने अपने काम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। सीएम की प्राथमिकता में रोपवे रहेगा। सीएम के भ्रमण के दौरान रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे से आसपास लखनऊ से विशेष विमान से बनारस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर से सोनभद्र जाएंगे। वापसी में सीएम का हेलीकाप्टर लगभग चार बजे वाराणसी पुलिस लाइंस पहुंचेगा। जहां से सड़क मार्ग से सीएम सर्किट हाउस आएंगे।
सीएम सर्किट हाउस में सबसे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मेयर, विधायकों समेत कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और संवाद करेंगे।
शाम पांच बजे सर्किट हाउस के मुख्य सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान काशी में चल रहे प्रोजेक्ट की प्रगति जानेंगे और उसे पूरा करने की दुश्वारियों पर मंथन करेंगे।समीक्षा बैठक में कुछ प्रमुख बिंदुओं पर भी मंथन होगा।
सीएम शाम सात बजे कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां जानेंगे। सीएम कुछ श्रद्धालुओं से बात भी कर सकते हैं। देर रात सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह भी सीएम योगी कुछ व्यापारियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
वाराणसी कैंप कार्यालय पर पुलिस अफसरों के साथ सीएम ड्यूटी चार्ट पर चर्चा करते पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल।
सीपी ने ब्रीफिंग में तय किया ड्यूटी चार्ट, अफसरों को जिम्मेदारी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की। सीपी ने बताया कि सीएम सर्किट हाउस से काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर तक मूव करेंगे। इन प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगेगी।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित नहीं करें और जनता के लिए वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन करें। सीएम के सर्किट हाउस रूट, काशी विश्वनाथ रूट और वापसी के अलावा सभी स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। आगमन से लेकर वापसी तक पूरी सतर्कता बरती जाए।
इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी काशी, डीसीपी वरुणा और डीसीपी गोमती समेत सभी सहायक पुलिस आयुक्त और 28 थानों के थानेदार मौजूद रहे।
वाराणसी कैंप कार्यालय पर पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग के बिंदु और रिपोर्ट जांचते पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल।