Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Home देश सीएम भजनलाल शर्मा बोले- युवा तैयारी करें, इस साल 1 लाख को मिलेगी नौकरी

सीएम भजनलाल शर्मा बोले- युवा तैयारी करें, इस साल 1 लाख को मिलेगी नौकरी

by
0 comment

Rising Rajasthan 2024 : सीएम भजनलाल शर्मा बोले- युवा विश्वास के साथ तैयारी करें, इस साल 1 लाख को मिलेगी नौकरी

जयपुर. News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि वे तैयारी करें उन्हें नौकरी पक्की मिलेगी. शर्मा ने आज राइजिंग राजस्थान 2024 के मंच पर ऐलान किया कि इस साल एक लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. सरकार उसके बाद आने वाले समय में भी उनके भरोसे पर खरी उतरेगी और पांच लाख और युवाओं को नौकरी देगी. सरकार पेपर लीक माफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं छोड़गी.

सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंच से लेकर सीएम तक का सफर तय करने की कहानी सुनाते हुए कहा कि मैं एक गांव से आता हूं. किसान परिवार से हूं. मेरे परिवार में राजनीति दूर-दूर तक नहीं थी. मैं किसान और युवाओं दोनों की पीड़ा को समझता हूं. कैसे किसान संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाता है. उसके बाद जब पेपर लीक हो जाता है तो उसके सपने बिखर जाते हैं. लेकिन अब युवाओं के सपनों को पूरा किया जाएगा. बीते माह 22500 युवाओं को नौकरियां दी गई है. अगले अगले महीने 15 हजार और युवाओं को नौकरी देंगे. राजस्थान की बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे पर खरा उतरेगी.

#SUPEREXCLUSIVE#News18 राइजिंग राजस्थान 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर दिया ये बयान @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @AMISHDEVGAN#CMRajasthanonNews18 #News18RisingRajasthan #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/CcS7tQsgyd

— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) August 13, 2024

जल्द ही बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे
सीएम शर्मा ने पेपर लीक करने वाले माफियाओं को लेकर कहा कोई कितना भी बड़ा क्यों नहीं हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. अभी छोटी मछलियां पकड़ी गई हैं जल्द ही बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे. उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. शर्मा ने लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी के हाथ से छिटकी सीटों को लेकर कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने जनता को बरगला दिया था. लेकिन देर है अंधेर नहीं जनता उनको सबक सिखाएगी.

कांग्रेस ने अंग्रेजों की नीति अपना रखी है
बाद में शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उसने अंग्रेजों की नीति अपना रखी है. जाति जनगणना के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि हमें राष्ट्रवाद की बात करनी चाहिए. वहीं धर्म परिवर्तन बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर कोई जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराने का काम करेगा तो हम भी इस पर कार्रवाई करेंगे और बिल लाएंगे. राजस्थान में स्कूली शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर शर्मा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि देश में अब केवल अधिकारों की बात की जाती है. आजादी से पहले क्या कभी अधिकारों की बात हुई थी? उन्होंने कहा उस समय केवल कर्तव्य की बात होती थी. हम शिक्षा नीति में कर्तव्य की बात कर रहे हैं.

2027 में राजस्थान बिजली खरीदेगा नहीं बेचेगा
राजस्थान के विकास रोड मैप पर चर्चा करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने बिजली के क्षेत्र में मजबूत एमओयू किए हैं. साल 2027 में राजस्थान बिजली खरीदने वाला नहीं बल्कि बेचने वाला प्रदेश होगा. वहीं इस साल के अंत तक यहां इनवेस्टमेंट समिट होगा. शर्मा ने कहा हमने इसकी जानकारी पोर्टल पर डाली तो 24 घंटे के भीतर एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का रजिस्ट्रेशन हो गया. यह विश्वास की बात है. राजस्थान में लॉ एंड ऑडर की बात हो या फिर पानी बिजली का मुद्दा सरकार सब में सहयोग करेगी.

शर्मा बोले वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं
शर्मा ने अग्निवीर, ईआरसीपी, सूर्य नमस्कार, वक्फ बोर्ड बिल, योगा और लखपति दीदी योजना को लेकर भी अपना मत रखा. वहीं उन्होंने जन-जन की आस्था के केन्द्र गिरिराजजी को लेकर कहा कि उनमें उनकी अटूट आस्था है. वे बचपन से गिरिराजजी जाते रहे हैं. शर्मा ने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि वे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. हमें सहयोग करती हैं. हमारी नेता है. अंत में शर्मा ने कहा कि मेरा पल-पल और शरीर का कण-कण राजस्थान की जनता के लिए समर्पित है. उनके भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 13, 2024, 20:32 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.