नई दिल्ली. जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने क्राउड फंडिंग के लिए प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. सिसोदिया बोले कि मैंने ईमानदारी से राजनीति की लेकिन पैसा नहीं कमाया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मुझे भी फंड की जरूरत है. पिछले 10 साल ईमानदारी से काम किया है. मैं अब जंगपुरा से चुनाव लड़ रहा हूं तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता चुनाव लड़वाएगी. सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मैंने एक ऑनलाइन डोनेशन प्लेटफॉर्म तैयार किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसको AAP की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया है और आज इसको यहां लॉन्च कर रहा हूं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि AAP की वेबसाइट पर आपको manishsiodia.aamaadmiparty.org का लिंक मिलेगा. वहां आप डोनेट कर सकते हैं. डोनेशन देने का बाद आपको 80G का मेल मिलेगा. इस फंड को हमने पारदर्शी रखा है. कितना डोनेशन आया है, किसने दिया है और अगर कोई गोपनीय रखना चाहता है तो उसका भी विकल्प मिलेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा में बदलाव की राजनीति के लिए आप मुझे डोनेशन दें.
Tags: AAP Politics, Delhi AAP, Delhi Elections, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED :
December 30, 2024, 17:12 IST