बंडोल पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सोनाडोंगरी गांव के पास से एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 36 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा था।
.
थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे जबलपुर-सिहोरा क्षेत्र से मवेशियों की तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की। ट्रक (एमएच 40 एके 3810) को रोका गया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। ट्रक में मौजूद मवेशी मालिक राशिद पुत्र मुकीम खान (35), सिवनी के टिग्गा मोहल्ला निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्रक जिसे पुलिस ने पकड़ा।
जब्त किए गए मवेशियों में 31 गाय, एक बैल और चार नाटे पशु शामिल हैं। सभी मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पैर-मुंह बांधकर रखा गया था। पुलिस ने सभी मवेशियों को गोशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया है। जब्त मवेशियों की कीमत 1.80 लाख रुपए और ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपियों पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी के नेतृत्व में पूरी टीम शामिल रही।