कोलकाता: जिन लोगों के सिर पर बाल नहीं हैं। उन्हें कई बार समाज में अपमानित भी होना पड़ता है। हालांकि पश्चिम बंगाल में इसके उलट ही घटना देखने को मिली। केनिंग ईस्ट में गंजे लोगों के लिए बकायदा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें करीब 100 ‘गंजे’ लोगों को एक साथ लाया गया और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला मौजूद थे। टीएमसी विधायक ने कहा कि वह कम बालों वाले पुरुषों को ज्यादा बुद्धिमान मानते हैं। उन्हें ‘बौद्धिक’ के रूप में सम्मानित किया जाना चाहिए।
सैकड़ों ‘गंजे सिर वाले’ लोगों का स्वागत
दरअसल ईस्ट कैनिंग के जीवनतला बाजार में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कालिकापुर और माथेरदिघी पंचायत क्षेत्रों के सैकड़ों ‘गंजे सिर वाले’ लोगों के स्वागत की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर उन्हें उपहार के रूप में गुलाब के फूल दिए गए।
सब कुछ ईश्वर की देन
विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि सब कुछ ईश्वर की देन है। इसमें बुरा मानने या परेशान होने की कोई बात नहीं है। जिन लोगों के सिर पर बाल नहीं थे उन्हें रिसेप्शन दिया गया। फिलहाल यह कार्यक्रम दो ग्राम पंचायतों से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस व्यवस्था से क्षेत्रवासी भी खुश हैं।
विधायक की पहल पर लोग खुशएक स्थानीय निवासी ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कई तरह के तेल और औषधियां लगाई हैं। कुछ भी काम नहीं आया। 40 साल की उम्र तक आते-आते सारे बाल झड़ गए हैं। विधायक की इस पहल से सभी लोग खुश हैं।