Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश सिक्किम से लेकर केरल तक बारिश से कोहराम, चेरापूंजी में 3 घंटे में 395 MM बरसात

सिक्किम से लेकर केरल तक बारिश से कोहराम, चेरापूंजी में 3 घंटे में 395 MM बरसात

by
0 comment

Cherrapunji Monsoon Report: सिक्किम से लेकर केरल तक बारिश से कोहराम, चेरापूंजी में 3 घंटे में 395 MM गिरा पानी

हाइलाइट्स

मानसून एक्टिव होने के बाद से चेरापूंजी में मूसलाधार बारिश हो रहीचेरापूंजी में महज 3 घंटे में 395 MM बारिश हो गई, बांग्‍लादेश में बाढ़पूर्वोत्‍तर के अन्‍य राज्‍यों में भारी से बहुत बारिश होने का पूर्वानुमान

नई दिल्‍ली/शिलांग. दक्षिण-पश्चिम मानसून सालों बाद इस वर्ष दक्षिण और पूर्वोत्‍तर भारत में एक साथ सक्रिय हुआ. इसके प्रभाव के चलते देश के दोनों हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. चेन्‍नई से लेकर तिरुवनंतपुरम तक भारी वर्षा हुई है. वहीं, नॉर्थईस्‍ट के प्रदेशों में तो बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. सिक्किम, त्रिपुरा, असम जैसे राज्‍यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. नॉर्थ सिक्किम में 1600 पर्यटक फंस गए हैं. सड़कें पानी के तेज बहाव में या फिर लैंडस्‍लाइड बह गई हैं. कुछ इलाकों में पुल के टूटने से संपर्क कट चुका है. स्थिति यह है कि राहत एवं बचाव कार्य भी खराब मौसम के चलते शुरू नहीं हो पा रहा है. दूसरी तरफ, सबसे ज्‍यादा बारिश होने के लिए मशहूर चेरापूंजी में भी बदरा जमकर बरस रहे हैं. मूसलाधार बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 3 घंटे में 395 मिलीमीटर तक पानी गिर गया.

चेरापूंजी में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पड़ोसी देश बांग्‍लादेश के नदी-नाले भी उफना गए हैं. सिलहट में बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है. बांग्‍लादेशी मौसम विज्ञानी चेरापूंजी में भारी से बहुत भारी बारिश होने को इसकी वजह बता रहे हैं. चेरापूंजी के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं दिख रही है. बुधवार को भी गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्‍ताह चेरापूंजी वासियों को भारी से बहुत भारी बारिश से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. शनिवार को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. उसके बाद भी मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा.

दिल्‍ली तो नहीं पर यहां लहालोट होकर नाचे मोर-मोरनी, फ्लाइट्स में देरी, सड़कें भी डूबीं

मेघालय के अन्‍य हिस्‍सों में भी जोरदार बारिश
चेरापूंजी और मासिनराम के अलावा भी मेघालय के अन्‍य क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से सामान्‍य जनजीवन पटरी से उतर चुका है. लोगों को जरूरी सामान जुटाने के लिए भी काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है. लगातार तेज बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो चुके हैं. न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मेघालय के वेस्‍ट गारो जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है और वे बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि कम से कम 42 गांवों पर मूसलाधार बारिश का व्‍यापक असर पड़ा है.

#WATCH | Meghalaya: West Garo district severely affected due to rain as monsoon wreaks havoc in 42 villages of the state. pic.twitter.com/79zQ7FlHaq

— ANI (@ANI) June 18, 2024

रेल सेवाओं को रोकना पड़ा
भारी बारिश के कारण त्रिपुरा और असम की बराक घाटी को जोड़ने वाली पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) की 8 ट्रेन दो दिनों के लिए रद्द करना पड़ा था. इससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी थी. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा था कि भारी बारिश और लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड में अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद 8 ट्रेन को रद्द किया जा रहा, जबकि एक अन्य ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया था.

Tags: IMD forecast, Meghalaya news, Monsoon news

FIRST PUBLISHED :

June 18, 2024, 23:26 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.