आज (22 जुलाई) सावन पवित्र माह का पहला सोमवार है। यही कारण है कि सभी शिवालयों में शिवभक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ यमुना के किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पहुंची। यहां तो भोर से ही श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने के लिए पहुंच
.
यहां करीब आधा किलोमीटर लंबी लाइन सड़क पर लग गई। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम पर पहुंचकर स्नान-दान कर रहे हैं।
शिवालयों में चल रहा रूद्राभिषेक
प्रयागराज के लगभग सभी शिवालयों में आज रूद्राभिषेक चल रहा है। श्रद्धालु रूद्राभिषेक कर रहे हैं। गंगा तट पर स्थित नागवासुकि मंदिर, शिवकुटी में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर, शिव कचहरी, सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर, बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है।
प्रमुख मंदिरों में रूद्राभिषेक के लिए चल रही वेटिंग
दरअसल, सावन का पवित्र माह होने के कारण ज्यादातर शिवालयों में रूद्राभिषेक कराना चाहते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में रूद्राभिषेक के लिए श्रद्धालु पहले से ही इसके लिए बुकिंग करा चुके हैं। मनकामेश्वर मंदिर व नागवासुकि मंदिर में तो 100 से ज्यादा की वेटिंग चल रही है। सभी ज्यादा वेटिंग सोमवार के दिन की है।
नागवासुकि मंदिर के प्रबंधक श्यामधर त्रिपाठी का कहना है कि एक माह पहले से ही श्रद्धालु रूद्राभिषेक के लिए बुकिंग कराने पहुंचने लगे थे। यही कारण है कि अब आने वाले लोगों को तत्काल रूद्राभिषेक नहीं कराया जा रहा है।