वाराणसी के सारनाथ सर्किल में चोरों के पुलिस की नाक में दम कर रखा है। वहीं थानेदार भी वारदातों पर सजग नहीं है और पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें पहड़िया इलाके में चोरों ने एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान को अपना निशाना बनाय
.
दुकान का शटर चांड़कर चोर 25 हजार नकदी समेत टीवी और सीसीटीवी के डीवीआर ले गए। सुबह व्यापारी ने चोरों का कारनामा देखा तो दौड़कर थाने पहुंचा। पुलिस से गुहार लगाई, जांच के साथ कार्रवाई की मांग की।
व्यवसायी ने डायल 112 और लालपुर पुलिस को लिखित सूचना भी दी लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह ही निकले। कई दिनों की कवायद के बाद शुक्रवार को 20 दिन बाद लालपुर पुलिस ने वारदात का केस दर्ज किया है और अब जांच के नाम आरोपियों की तलाश भी शिथिल है।
जेडी नगर कॉलोनी पहड़िया अकथा के रहने वाले भरत यादव ने बताया कि उनकी काशी बिल्डिंग मटेरियल नाम से एक दुकान है ,7 जुलाई की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किसी व्यक्ति ने उनकी शटर को चांड़कर तोड़ दिया और नकदी समेत टीवी उठा ले गए थे।
डायल 112 पुलिस मौका पर पहुंची और मुआयना कर वापस लौट गई। व्यवसायी भरत यादव ने इसकी लिखित सूचना लालपुर पुलिस को दी और बताया कि चोरी की घटना के बाद से इलाके के चौकी प्रभारी जांच के नाम पर मामले में टालमटोल करते रहे।
संदिग्धों को हिरासत में लेकर दर्ज किया केस
मुकदमा दर्ज करने की बात करने पर दरोगा जांच की कहानी सुनाते रहे, व्यापारी ने जब अधिकारियों के पास जाने की बात कही तो चौकी इंचार्ज भी सजग हुए और केस दर्ज हुआ। व्यवसायी ने बताया की लालपुर पुलिस ने आज केस दर्ज होने की सूचना दी है।
व्यवसायी भरत यादव जब थाने पर पहुंचे तो लालपुर पुलिस कुछ चोरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पांडेयपुर राजकुमार ने बताया की व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी