/
/
/
NEET 2024: नीट विवाद के बीच सामने आया एनटीए का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, 7 लाख लोगों को दी खास सलाह
NEET 2024: नीट विवाद के बीच सामने आया एनटीए का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, 7 लाख लोगों को दी खास सलाह
नई दिल्ली (NEET 2024 UG Controversy). एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े लाखों पोस्ट्स देखे जा सकते हैं. इसी बीच लोगों ने एनटीए और नीट के नाम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट बना लिए हैं. बता दें कि 05 मई को नीट यूजी पेपर लीक होने के बाद से इस मामले की जांच की जा रही है. इसी बीच यूजीसी नेट और नीट पीजी परीक्षा भी पोस्टपोन कर दी गई और एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को डीजी बना दिया गया.
7 लाख से ज्यादा यूजर्स सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एनटीए का अकाउंट फॉलो कर रहे हैं. नीट यूजी पेपर लीक विवाद के बाद से एनटीए को हर मामले पर काफी सफाई देनी पड़ रही है (NEET UG Paper Leak). कुछ समय पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया यूजर्स को स्पष्ट किया कि वह एनटीए के असली अकाउंट को ही फॉलो करें (NTA Official X Account). एनटीए ने लोगों को फर्जी अकाउंट से दूर रहने की सलाह दी.
एनटीए का असली सोशल मीडिया अकाउंट कौन सा है?
कई बार सोशल मीडिया पर रियल और फेक अकाउंट के बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है. लोग फेक को ही असली समझकर फॉलो करने लगते हैं. फिर उस पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री को ही सही समझ बैठते हैं. लेकिन कई बार ऐसे फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने के लिए भी किया जाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्पष्ट किया है कि उसका असली एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट हैंडल @NTA_Exams है.
यह भी पढ़ें- महीनों की तैयारी, पल भर में टूटा सपना, नीट पीजी रद्द होने से परेशान हैं सभी
फर्जी अकाउंट से रहें दूर
इसके साथ ही एनटीए ने उसके नाम पर बने फर्जी अकाउंट की जानकारी भी दी है. किसी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नाम का इस्तेमाल करके Neet mitra (@DG_NTA) यूजर प्रोफाइल के साथ एक फर्जी अकाउंट बना लिया है. उस पर फॉलोअर्स की संख्या तो कम है लेकिन एनटीए के खिलाफ काफी कुछ पोस्ट किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि वह असली अकाउंट फॉलो कर रहे हैं या नकली को फॉलो करके भ्रमित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नेट, नीट पीजी के खिलाफ नहीं थी कोई भी शिकायत, फिर क्यों रद्द हुए Exams?
Tags: NEET, Neet exam, Social media, Social Media Accounts
FIRST PUBLISHED :
June 24, 2024, 07:26 IST