सागर में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम पटना बुजुर्ग में बीच सड़क पर एक युवक से मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक चप्पल से एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वे लगातार कह रहे हैं… मारो इसको और युवक को उठाकर जमीन पर पटक रहे हैं
.
मामले का वीडियो रहली पुलिस ने संज्ञान में लिया है। वीडियो 2 अक्टूबर का होना बताया जा रहा है। जिन युवकों के बीच विवाद हो रहा है उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पिकनिक मनाने गए, हो गई मारपीट 2 अक्टूबर को फरियादी जागेश्वर कर्मी निवासी पटना बुजुर्ग ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ पांचमील तिगड्डा के आगे बंदर वाले बाबा के यहां पिकनिक मनाने गया था। तभी सरमन कुर्मी वहां पहुंच गया। वह पुरानी बात को लेकर गालीगलौज करने लगा। गाली देने से मना किया तो उसने लाठी से मारपीट की। मौके पर मौजूद दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। शिकायत पर पुलिस ने सरमन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।
बस स्टैंड पर लात-घूंसों से पीटा वहीं दूसरे पक्ष सरमन कुर्मी निवासी पटना बुजुर्ग ने 3 अक्टूबर को थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह 2 अक्टूबर की शाम पटना बुजुर्ग बस स्टैंड पर विनोद सेन की दुकान के बाहर बैठा था। तभी जागेश्वर कुर्मी और रामजी कुर्मी आए। उन्होंने पुरानी बुराई को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी। लाठियों से मारपीट करने लगे। जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। मारपीट में पीठ, सीना, मुंह समेत अन्य शरीर के हिस्सों पर चोट आई। विवाद होते देख लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल अवस्था में सरमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में घायल सरमन की शिकायत पुलिस ने जागेश्वर कुर्मी और रामजी कुर्मी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामले में पूर्व में ही दोनों पक्षों ने थाने आकर शिकायत की है। शिकायतों पर दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में जांच के दौरान मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।