राजगढ़ जिले में साइबर अपराधियों ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। बैंक अधिकारी बनकर एक दर्जी से 17,200 रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
.
मामला खिलचीपुर थाना क्षेत्र के बामन गांव का है। यहां 17 जनवरी को राहुल नामदेव अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल में थे। इस दौरान ठगों ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से राहुल को कॉल किया। खुद को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल के खाते से अनावश्यक अंतरराष्ट्रीय शुल्क कट रहा है। इसे रोकने के लिए भेजे गए ओटीपी को राहुल ने साझा कर दिया। प्रोफाइल पिक्चर में एसबीआई बैंक का लोगो देखकर राहुल को कॉल पर विश्वास हो गया था।
बेटी के जन्म की खुशी में व्यस्त राहुल को तब ठगी का एहसास हुआ, जब उनके खाते से पैसे कटने का मैसेज आया। इस घटना की शिकायत उन्होंने शनिवार को खिलचीपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।