ससुर ने की बहू की शिकायत, आज्ञाकारी बेटे ने आव देखा न ताव और पत्नी को मार डाला, बनाया बात का बतंगड़
/
/
/
ससुर ने की बहू की शिकायत, आज्ञाकारी बेटे ने आव देखा न ताव और पत्नी को मार डाला, बनाया बात का बतंगड़
ससुर ने की बहू की शिकायत, आज्ञाकारी बेटे ने आव देखा न ताव और पत्नी को मार डाला, बनाया बात का बतंगड़
पाली. राजस्थान के पाली जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के सिर में लट्ठ मारकर उसकी हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. हत्या के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि हत्या की यह वारदात पाली शहर में हुई. हत्या का आरोपी पति दिलीप प्रजापत बेंग्लुरु के हासन में लोहे की रेलिंग का काम करता है. हाल ही में वह घर आया हुआ था. उसकी पत्नी जसोदा भी यहां आई हुई थी. दिलीप दो दिन पहले खाटूश्यामजी गया हुआ था. उसी दौरान उसके पिता ने बहू जसोदा की शिकायत की.
लट्ठ की लगते ही महिला हो गई बेहोश
दिलिप के पिता ने उसे फोन करके कहा कि तेरी पत्नी जसोदा ने मेरी जेब से रुपये निकाल लिए. इस पर दिलिप ने कहा कि वह आकर उससे बात करेगा. सोमवार को वह खाटूश्यामजी से पाली आया. यहां आकर उसने पत्नी जसोदा से पिता की शिकायत का जिक्र करते हुए पूछताछ की. इस मसले को लेकर पति और पत्नी में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया. इस पर दिलिप ने पास पड़े लट्ठ को उठाकर जसोदा के सिर में दे मारा. लट्ठ की लगते ही जसोदा वहीं बेहोश हो गई.
पुलिस ने पूछताछ की तो टूट गया दिलिप
इससे दिलिप घबरा गया और वह उसे अस्पताल लेकर दौड़ा. वहां चिकित्सकों ने जसोदा को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स की पूछताछ में दिलिप ने उनको गुमराह करने की कोशिश की. इससे डॉक्टर का उस पर शक गहरा गया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दिलिप से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया. दिलिप ने पुलिस के सामने पूरा सच उगल दिया. मामले की पूरी तस्दीक करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर दिलिप को हिरासत में ले लिया.
Tags: Crime News, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
May 21, 2024, 15:20 IST