लखनऊ की चिनहट पुलिस ने सवारी से लूट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जेवर, नगद और घटना में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। लुटेरों ने बताया कि उनका साथी ऑटो रिक्शा चला रहा था। इस दौरान सुनसान रास्ते पर ले जाकर लूट की घटना का अं
.
जानकारी के मुताबिक भेलू नौबस्ता के रहने वाले शोहित सिंह ने चिनहट थाने में 10 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जिले में वह अल्पसंख्यक विभाग में बाबू के पद पर तैनात हैं।
शुक्रवार रात ड्यूटी करके लखनऊ वापस लौट रहे थे। उन्हें लखनऊ पहुंचने में देर हो गई थी। रात करीब 11 बजे चिनहट के मटियारी चौराहा पहुंचे। वहां से घर जाने के लिए ऑटो पर सवार हुए, जिसमें पहले से ही चार युवक बैठे थे।
कनपटी पर कट्टा लागाया फिर की लूटशिवपुरी पावर हाउस के पास से ऑटो चालक ने गाड़ी को राष्ट्रीय उद्यान स्कूल की ओर से झाड़ियों के पास रोक दिया। शोहित कुछ समझ पाते इससे पहले ही चालक समेत ऑटो सवार बदमाशों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
इस बीच एक बदमाश ने कनपटी से कट्टा सटा दिया और जान से मारने की धमकी देकर अंगूठी, मोबाइल, एटीएम और पांच हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद ऑटो से फेंककर वहां से भाग निकले।
मामला को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से ऑटो रिक्शा को चिन्हित किया। सीसीटीवी में राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज के पास एक ऑटो रिक्शा जाते हुए दिखाई दिया और कुछ ही समय बाद वापस आते दिखा। जिसके आधार पर टीम ने शिवपुरी चिनहट के रहने वाले रवि गुप्ता (22) पुत्र शिवप्रसाद, कंचनपुर मटियारी के रहने वाले विकास उर्फ बऊया (22) पुत्र नन्हू, रजत (19) पुत्र तरूण कुमार और टेल्को के पीछ, चिनहट के रहने वाले गोलू (22) पुत्र राम लखन को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रवि ऑटो चला रहा था। सभी प्लानिंग के तहत शोहित को राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज के रास्ते पर ले गए। जहां पर सबने मिलकर उनके साथ मारपीट की और असलहे के बल पर पैसे, अंगूठी और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा और सामान बरामद किया।