हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियासलीम खान बोले- ‘सलमान ने कॉकरोच तक नहीं मारा’! भड़का बिश्नोई समाज, कहा- ‘सब झूठे हैं’
सलीम खान बोले- ‘सलमान ने कॉकरोच तक नहीं मारा’! भड़का बिश्नोई समाज, कहा- ‘सब झूठे हैं’
Bishnoi Samaj on Salim Khan: सलीम खान ने बेटे सलमान खान को मिल रही धमकियों को फिरौती का मामला बताया, जिस पर बिश्नोई समाज ने निशाना साधा है. बिश्नोई समाज सलीम खान के परिवार को झूठा बताया.
By : करनपुरी, जोधपुर | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 19 Oct 2024 11:31 AM (IST)
सलीम खान और सलमान खान (फाइल फोटो)
Bishnoi Samaj on Salim Khan: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. इस बीच एबीपी न्यूज पर दिये अपने इंटरव्यू में एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे को मिल रही धमकियों को फिरौती का मामला बताया है. उन्होंने कहा, “सलमान खान ने हिरण का शिकार नहीं किया और ना ही उनके पास कोई बंदूक थी. सलमान ने आज तक एक कॉकरोच तक को नहीं मारा है.” सलीम खान के बयान से बिश्नोई समाज फिर भड़क उठा है.
‘सलमान खान का पूरा परिवार झूठा’
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि आज सलमान खान के परिवार की ओर से बिश्नोई समाज के प्रति दूसरा अपराध किया गया है. देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, “सलमान खान के पिता सलीम खान के बयान के मुताबिक तो फिर पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं. पुलिस ने हिरण का अवशेष बरामद किया. उसकी बंदूक भी बरामद की गई है. सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा है. कोर्ट ने सभी सबूत को देखते हुए सलमान खान को हिरण शिकार का दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी. सलमान खान और उसका पूरा परिवार झूठा है.”
‘सलीम खान के बयान से बिश्नोई समाज आहत’
लॉरेंस बिश्नोई की ओर सलमान खान को जान से मारने की धमकी को लेकर सलीम खान ने कहा था कि यह फिरौती का मामला है. इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “ना तो हमारे समाज को उसका पैसा चाहिए और ना ही लॉरेंस को उसके हराम के पैसे चाहिए, लेकिन सलीम खान के बयान ने समाज को आहत किया है.”
उन्होंने कहा, “बिश्नोई समाज के प्रति सलमान खान के परिवार का यह दूसरा अपराध है. बिश्नोई समाज के लोग मेहनत करके अपना जीवन बसर करते हैं. बिश्नोई समाज में 550 साल पहले पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया है. हमने कितने जानवरों को बचाया है. हमने सभी जिलों में वन्य जीव जंतुओं के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाए हैं.”
सलीम खान ने कहा था कि सलमान खान किस बात के लिए माफी मांगें, इसका मतलब तो यह होगा कि उन्होंने गुनाह किया है. इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, “भगवान से माफी मांगें, बिश्नोई समाज से माफी मांगेंं. सलीम खान झूठ बोलकर सलमान खान को बचाना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें : 48 सीटों पर फंसा था पेंच! BJP के ‘चाणक्य’ ने शिंदे-अजित के साथ एक मीटिंग में तय कर लिया फॉर्मूला
Published at : 19 Oct 2024 10:52 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पन्नू मामले में ‘वांटेड’ विकास यादव को दिल्ली पुलिस ने नवंबर में किया था गिरफ्तार! रिपोर्ट का दावा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पाकिस्तानी दुल्हन और भारतीय दूल्हा, BJP नेता के बेटे का ऑनलाइन हुआ निकाह
जब पहले करवा चौथ पर कैटरीना को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, पति विक्की ने खोली थी पोल
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह, जीतने वाली टीम रचेगी इतिहास
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार