Samruddhi Expressway Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर गलत साइड से घुसी कार, भीषण दुर्घटना में 7 की मौत
/
/
/
Samruddhi Expressway Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर गलत साइड से घुसी कार, भीषण दुर्घटना में 7 की मौत
Samruddhi Expressway Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर गलत साइड से घुसी कार, भीषण दुर्घटना में 7 की मौत
मुंबई: मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर जालना जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कदवांची गांव के पास कल रात मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे या समृद्धि महामार्ग पर दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. जैसे ही आसपास के गांव वाले लोगों को हादसे की खबर पहुंची चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई जब एक स्विफ्ट डिजायर कार फ्यूल भरने के बाद गलत दिशा से हाईवे पर घुसी और नागपुर से मुंबई जा रही एक अर्टिगा से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार हवा में उछल गई और हाईवे पर लगे बैरिकेड पर जा गिरी, जबकि यात्री कार से उछलकर सड़क पर आ गिरे. दूसरी कार कचरे का एक ढेर की तरह दूसरी तरफ जा गिरी.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव हाईवे पर खून से लथपथ पड़े दिखाई दिए. हादसे की सूचना मिलते ही समृद्धि हाईवे पुलिस और जालना पुलिस मौके पर पहुंची. कारों को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
क्या है समृद्धि एक्सप्रेसवे?
समृद्धि एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र में आंशिक रूप से चालू छह लेन और 701 किलोमीटर लंबा एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है. यह मुंबई और राज्य के तीसरे सबसे बड़े शहर नागपुर को जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी ग्रीनफील्ड सड़क परियोजनाओं में से एक है.
Tags: Car accident, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
June 29, 2024, 07:41 IST