अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव की शुरुआत की। योगी ने रामलला के दर्शन-पूजन करने के बाद अंगद अंगद टीला स्थल पर जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए नई प्रेरणा का केंद्र बिंदु बनने वाला है।
उन्होंने कहा, अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए हुए अनगिनत बलिदान और अग्निपरीक्षा के दौर से बार-बार गुजरने के बाद भी धैर्य न खोना इस अभियान का बड़ा हिस्सा रहा है। विश्वास है कि हम सब इस पथ के अनुगामी बनेंगे। योगी ने राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी रहे विहिप नेता अशोक सिंघल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम ने अयोध्या में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन चुकी है। नई अयोध्या अपने तीर्थ होने के गौरव के साथ पूरे देश को अपने साथ जोड़ रही है। यह एक दिन में नहीं हुआ। इसके लिए लंबे संघर्ष को बढ़ाना पड़ा। दर्जनों पीढ़ियां चली गईं, लेकिन एक ही कामना थी कि अयोध्या में प्रभु रामलला को विराजमान होते देख सकें। कई संत और भक्त अधूरी कामना लिए चले गए, लेकिन उनका संकल्प दृढ़ था। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि भव्य मंदिर को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खामी
सीएम योगी को दिन में 11 बजे रामलला का महाभिषेक करना था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते उनका हेलिकॉप्टर एक बजे के करीब अयोध्या में हेलिपैड पर उतरा। इसके बाद मंदिर पहुंचकर योगी ने रामलला की आरती की।
‘समाज बंटा तो देव स्थल हुए अपमानित’
सीएम ने कहा कि समाज बंटा था तो देव स्थल अपमानित हो रहे थे। अगर हम जाति और अन्य वादों के आधार पर विभाजित रहेंगे तो अपमानजनक स्थिति का निरंतर सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रीय एकात्मता की कड़ी मजबूत होगी तो सनातन धर्म, देश और हम सब मजबूत होंगे। योगी ने कहा कि हम जातीयता, क्षेत्र-भाषाई आधार पर विभाजित होंगे तो इसका खामियाजा सबसे पहले धर्मस्थलों, बहन-बेटियों को भुगतना पड़ेगा।
प्रयागराज महाकुंभ में चलने की अपील की
सीएम ने लोगों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने की भी अपील की। योगी ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। अयोध्या जैसी भव्य सुविधा प्रयागराज में प्राप्त होने वाली है। महाकुंभ भव्यता-दिव्यता, आस्था व आधुनिकता के संगम के रूप में देखने को मिल रहा है। योगी ने कहा कि एक बार जाकर त्रिवेणी में स्नान कीजिए और सनातन धर्म के बढ़े गौरव का मूर्त रूप देखकर आइए।